आज आपने भी देखा की करियर बनाने के लिए बहुत से ऐसे क्षेत्र है जिनसे सम्बंधित कोर्स कर आप कम समय में ज्ञान अर्जित कर अपने करियर को बना सकते है.आज के इस दौर में लग्जरी ब्रांड की चीजों पर हर एक आदमी की पहली चॉइस होती है . ब्रांड के नाम पर ही इतनी शक्ति होती है.जिससे लोगों की एक अलग इमेज बनती है .साथ ही साथ एक अच्छा लुक नजर आता है .आज लोग बहुत पैसे कमाते है और उन्हें ख़र्च करने के लिए कुछ न कुछ ब्रांडेड चीजें खरीदते है .चाहे वह दैनिकचर्या की हो या कभी कभी उपयोग में आने वाली .आज लोगों में ब्रांड को लेकर काफी आकर्षण बढ़ा है .
कोर्स-मैनेजमेंट फील्ड में करियर के लिए लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट का यह कोर्स बहुत ही अच्छा है इसमें आगे अच्छा स्कोप है.आगे बढ़ने और मोटी सैलरी कमाने के बहुत ही अच्छे अच्छे अवसर मिलते है .एक और भी खास बात की मार्केट से लेकर आम जनता में भी आपके प्रोडक्ट की एक अच्छी इमेज बन जाती है .
लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस ऐंड मैनेजमेंट लग्जरी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए का कोर्स करा रहा है. आप यह कोर्स फुलटाइम, पार्टटाइम या ऑनलाइन कर सकते हैं. रेगुलर एमबीए की पढ़ाई के साथ-साथ यह कोर्स स्टुडेंट्स को यह भी सिखाता है कि लग्जरी ब्रांड के लिए मार्केटिंग रणनीतियों और ब्रांड वैल्यू के बीच किस तरह संबंध बनाए जाएं.
नौकरी के बेहतर अवसर -
कोर्स करने वाले ग्रेजुएट लग्जरी सेल्स एडवाइजर, विजुअल मर्चेडाइजर, लग्जरी इवेंट प्लानर बन सकते हैं. फैशन और लग्जरी कंसल्टेंट या वार्डरोब मैनेजर के तौर पर भी काम पा सकते हैं.
कहां से करें कोर्स:
लंदन स्कूल ऑफ बिजनेस ऐंड फाइनेंस के कई कैंपस लंदन, बर्मिंघम और मैनचेस्टर में हैं.
लग्जरी कनेक्ट बिजनेस स्कूल, गुडग़ांव.
www.isbf.org.uk
www.lcbs.edu.in
No comments:
Post a Comment