Saturday, July 3, 2021

ऑप्टोमेट्री में करियर

 अब तक हमने शायद आई सर्जन के बारे में ही सुना है लेकिन अब 'आई केयर' या ऑप्टोमेट्री के लिए भी कोर्सेज हैं और उन्हें पूरा करके स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते हैं या आई केयर शोरूम में जॉब कर सकते हैं। यह कोर्स इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी(इग्नू) से भी किया जा सकता है। इसके अलावा मुंबई में भी कई संस्थानों में यह कोर्स चल रहा है।

  • ऐसे कई कोर्स हैं जहां लाखों उम्मीदवार परीक्षा में बैठते हैं लेकिन सीटें होती हैं केवल दस पर्सेंट और ऐसे भी कई कोर्स ऐसे हैं जहां स्टूडेंट ही नहीं मिल पाते। क्योंकि स्टूडेंट्स को उनकी जानकारी ही नहीं होती। ऐसे में जाहिर है कि कई स्टूडेंट निराश हो जाते हैं। इग्नू के वाइस चांसलर डा एसबी अरोड़ा के अनुसार, ऐसे स्टूडेंट ऑप्टोमेट्री का कोर्स करके डाक्टर न सही, लेकिन आई केयर एक्सपर्ट का सम्मानजनक पेशा पा सकते हैं।
योग्यता: जिन स्टूडेंट्स ने साइंस में 12वीं पास की है वे ये कोर्स कर सकते हैं। इस कोर्स में आंखों की देखभाल से संबंधित विषयों को पढ़ाया जाता है। साथ ही कस्मटर को किस तरह का चश्मा, कॉन्टैक्ट लैंस पहनने की सलाह दी जाए और लो-विजन डिवाइसेज एवं विजन थेरपी, आई एक्सरसाइज आदि के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है।

कोर्स: डिग्री कोर्स तीन साल का होता है और एक साल इंटर्नशिप होती है। दूसरा कोर्स डिप्लोमा का है जो दो साल का है।

फीस: पहले साल 90,000 रुपये देने होते हैं और दूसरे-तीसरे साल 65,000 रुपये की फीस है।

सीटें: दोनों कोर्सेज के लिए 25-25 सीटें हैं।

मुंबई में कहां है कोर्स: इग्नू के अलावा मुंबई के कई संस्थानों में यह कोर्स उपलब्ध है जैसे एसएनडीटी, जुहू के लोट्स ऑप्टोमेट्री, वडाला के आदित्य ज्योत, पनवेल के आईटीएम और पनवेल के लक्ष्मी आई इंस्टिट्यूट से यह कोर्स किया जा सकता है।

स्कोप: कोर्स करने के बाद स्टूडेंट्स प्रमुख रूप से तीन तरह से रोजगार पा सकते हैं। जैसे स्वयं की प्रैक्टिस करना जैसे आई सर्जन करते हैं। ऑप्थोमोलिस्ट के रुप में किसी शोरूम में काम कर सकते हैं और तीसरा, आई हास्पिटल में काम कर सकते हैं। मुंबई में 135 साल पुराना लारेंस ऐंड मेयो का उदाहरण देना जरूरी है जो इंडिया में आई केयर और आई वियर स्पेशलिस्ट में सबसे बड़ा संस्थान है। यहां करीब 180 ऑप्टोमेट्री एक्सपर्ट काम कर रहे हैं।एक्सपर्टव्यू
'ऑप्टोमेट्रीअमेरिकाजैसेडिवेलपदेशमेंतीसराबेस्टप्रेस्टीजियसऔरमनीअर्निंगप्रफेशनमानाजाताहै।देशमेंहरसाल 10,000 ऑप्टोमेट्रीएक्सपर्टकीजरूरतहै, लेकिनहमारेस्कूल-कॉलेजकेवल 3000 कीसप्लाईहीकरपारहेहैं।स्टूडेंट्सकोइसकीजानकारीनहींहै।जबकिइसमें 1000 पर्सेंटजॉबगारंटीहै।हमारीअसोसिएशनकेसहयोगसेदेशके 130 संस्थानोंमेंऐसेकोर्सचलरहेहैं'
-विवेकमेंडोसा, प्रेजिडेंट, असोसिएशनऑफस्कूल्सऐंड कॉलेज ऑफ ऑप्टोमेट्री

No comments:

Post a Comment