एक ऑफथल्मिक असिस्टेंट का काम आंखों की जांच के साथ-साथ ट्रीटमेंट व बचाव का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा क्लिनिकल डेटा इकट्ठा करना, मरीज के रिकॉर्ड को संभालने का जिम्मा भी असिस्टेंट का होता है। इसके तहत कई तरह के आंखों से संबंधित क्लिनिकल फंक्शन किए जाते हैं। ऑफथल्मिक असिस्टेंट, आंखों के डॉक्टर को मरीज की हिस्ट्री, विभिन्न तरह की टेक्निकल जांच करने में मदद करता है।
- संभावनाएं
क्या होनी चाहिए योग्यता
ऑफथल्मिक टेक्निशन बनने के लिए आपको डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना जरूरी है। डिप्लोमा कोर्स 2 साल का होता है। इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी को कम से कम 12वीं पास होना चाहिए और उसने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायॉलजी जैसे विषयों को पढ़ा हो। दरअसल, साइंस के स्टूडेंट्स के लिए यह फील्ड बहुत मुफीद है।
इस फील्ड में कांट्रैक्ट और रिफ्रैक्टिव सर्जरी, ग्लूकोमा ट्रीटमेंट, मेडिकल रेटिना ऑपथैलमॉलजी और न्यूरो ऑपथैमॉलजी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इस कोर्स के तहत ऑक्यूलर फार्माकॉलजी, केराटोमेटरी, आई मसल्स, रेफ्राक्टोमेटरी, विजुअल एक्युटी वगैरह पढ़ाया जाता है। डिप्लोमा इन ऑफथलमॉलजी दो वर्ष का कोर्स है। पहले सेमिस्टर में एक वर्ष तक थिअरी और प्रैक्टिकल कराया जाता है, फिर 6 महीने तक मोबाइल यूनिट के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है और अगले 6 महीने प्राइमरी हेल्थ क्लिनिक में प्रशिक्षण दिया जाता है। इसमें 17 से 35 वर्ष तक की उम्र के अभ्यार्थी ऐडमिशन ले सकते हैं।
कोर्स डीटेल्स
इस फील्ड में डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर और डॉक्टोरल कोर्स कर सकते हैं जिसकी डीटेल नीचे दी गई है।
डिप्लोमा कोर्सेज
* ऑफथलमॉलजी में डिप्लोमा
* ऑफथलमिक टेक्नॉलजी में डिप्लोमा
बैचलर कोर्स
* एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
मास्टर कोर्स
* ऑफथलमॉलजी सर्जरी में मास्टर
* ऑफथलमॉलजी मेडिसिन में डॉक्टर
* ऑफथलमॉलजी में पोस्टग्रैजुएट डिप्लोमा
* क्लिनिकल ऑफथलमॉलजी में पोस्टग्रैजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम
डॉक्टोरल कोर्स
* मास्टर ऑफ फिलॉसफी इन ऑफथलमॉलजी
* डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी प्रोग्राम इन ऑफथलमॉलजी
प्रमुख संस्थान
* ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली
* शिवालिक इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल टेक्नॉलजी, चंडीगढ़
* पैरामेडिकल कॉलेज, दुर्गापुर
* भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी मेडिकल कालेज, पुणे
* अमृता स्कूल ऑफ मेडिसिन, कोयंबटूर
* आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे
* क्रिस्चन मेडिकल कॉलेज, वेल्लुरु
* डीवाई पाटिल मेडिकल कॉलेज, नवी मुंबई
* इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
* भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
जॉब प्रोफाइल
* ऑफथलमॉलजिस्ट
* ऑफथलमॉलजी सर्जन
* प्रफेसर/लेक्चरर
* ईएनटी स्पेशलिस्ट
* क्लिनिकल असिस्टेंट
* मेडिकल कंसल्टेंट
रिक्रूटर
* एसआईएमएस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
* श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल, देहरादून
* वायलटरेज, बेंगलुरु
* चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय
* फॉर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड
* ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, जोधपुर
सैलरी
इस फील्ड में भारत में औसत 9 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिलता है। जितना अनुभव होता है, उतनी ज्यादा कमाई होती है।
No comments:
Post a Comment