Wednesday, March 16, 2016

साइकोलॉजी में करियर

बदलती जीवनशैली तथा बढती महत्वाकांक्षाओं के कारण तनाव बढ रहे हैं, जिनसे छुटकारा पाने व जीवनशैली से सामंजस्य स्थापित करने के लिए साइकोलॉजिस्ट्स की मदद ली जा रही है। साइकोलॉजी  ट्रीटमेंट बिना दवाइयों का सेवन किए और सोच में परिवर्तन लाने पर आधारित होता है। यही कारण है कि इसकी लोकप्रियता दिनोंदिन बढ रही है।
उपलब्ध कोर्स
बीए/बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी (3 वर्ष)
एमए/एमएससी इन साइकोलॉजी (2 वर्ष)
पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजी (2 वर्ष)
कैसे मिलेगी एंट्री
बीए या बीए ऑनर्स इन साइकोलॉजी में दाखिले के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा आप पीजी या डिप्लोमा भी कर सकते हैं, जिसके लिए 55 प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलॉजी विषय में स्नातक डिग्री आवश्यक है। एमफिल या पीएचडी करने के लिए 55  प्रतिशत अंकों के साथ साइकोलॉजी में पीजी जरूरी है।
क्या हैं विकल्प
इस क्षेत्र में रोजगार की कोई कमी नहीं है। साइकोलॉजिस्ट्स सरकारी व निजी अस्पतालों, क्लीनिकों, यूनिवर्सिटी, स्कूलों, सरकारी एजेंसियों, प्राइवेट इंडस्ट्रीज, रिसर्च आर्गेनाइजेशंस, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और कॉर्पाेरेट हाउसेस में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। पारंपरिक साइकोलॉजिस्ट्स क्षेत्रों में स्पेशलाइजेशन के अलावा कुछ नए क्षेत्र सामने आए हैं। आपके लिए इनमें भी काफी अवसर हो सकते हैं।
आवश्यक गुण
सफल साइकोलॉजिस्ट्स बनने के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स, धैर्यशील तथा सभी उम्र के लोगों के साथ काम करने की कला होनी चाहिए। इसके साथ ही साइकोलॉजिस्ट्स के लिए सेंसिटिव, केयरिंग, आत्मविश्वासी होने के साथ क्लाइंट को संतुष्ट करने की योग्यता भी आवश्यक है।
सैलरी पैकेज
इस क्षेत्र में सैलरी आपके कार्य क्षेत्र तथा अनुभव पर निर्भर करती है। शुरुआती दौर में आप लगभग 8,000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं। कुछ वर्षों के अनुभव के बाद कमाई 15,000 से 20,000  रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है। अगर आप एक्सपीरियंस के बाद खुद की प्रैक्टिस करते हैं, तो कहीं अधिक कमा सकते हैं।
कहां से करें
जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ साइकोलॉजी ऐंड अलॉइड साइंसेस, नोएडा
अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी,अलीगढ
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद, इलाहाबाद
पटना यूनिवर्सिटी, पटना
रांची यूनिवर्सिटी, रांची
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ
यूनिवर्सिटी ऑफ पुणे, पुणे
नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता, कोलकाता  

No comments:

Post a Comment