लीगल आउटसोर्सिन्ग प्रफेशनल को एलपीओ कहा जाता है। विदेशी लीगल कंपनियों के इस क्षेत्र से संबंधित कामों को भारत में कार्यरत एलपीओ इंटरनेट के जरिए पूरा करके भेजते हैं। तमाम भारतीय लीगल कंपनियां और नामी वकील भी इन्हें काम सौंपते हैं। इन कामों में केस की संपूर्ण फाइल तैयार करने से लेकर विभिन्न ऐतिहासिक फैसलों के संदर्भ की सूची तक तैयार करना शामिल हो सकता है। इस प्रकार का ट्रेंड निरंतर बढ़ता जा रहा है और आमतौर से लीगल एजुकेशन की बैकग्राउंड वाले युवा ही इसमें सफल हो पाते हैं।
हालांकि, इनके लिए भी इस क्षेत्र के कार्यकलापों की औपचारिक ट्रेनिंग ली जानी आवश्यक है। फिलहाल प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ही एलपीओ ट्रेनिंग दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट अथवा दैनिक समाचार-पत्र देख सकते हैं।
12वीं पास कर चुकी हूं। डिस्टेंस एजुकेशन से कोई प्रफेशनल कोर्स करना चाहाती हूं। कृपया मार्गदर्शन करें। नीलम कपूर, आर के पुरम
देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ट्रडिशनल अंडरग्रेजुएट कोर्स के साथ-साथ अब तमाम विषयों में प्रफेशनल कोर्सेज की शुरुआत भी बडे़ पैमाने पर की गई है। ये कोर्सेज विज्ञान, वाणिज्य और कला विषयों से किए जा सकते हैं। कॉरेस्पोंडेंस से उपलब्ध ऐसे प्रमुख कोर्सेज के नाम इस प्रकार हैं : बीए (बिज़नस इकनॉमिक्स), बीबीए (हिस्ट्री एंड हेरिटेज मैनेजमेंट), बीए (सोशल वर्क), बीए (पुलिस एडमिनिस्टेशन), बीकॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन), बीकॉम (बिज़नस स्टडीज), बीकॉम (इंटरनैशनल बिज़नस), बीकॉम (अकाउंटिग एंड फाइनैंस), बीकॉम (मार्केटिन्ग मैनेजमेंट), बीबीए (कंप्यूटर अप्लीकेशन), बीएससी (सायकोलॉजी), बीए (ह्यूूमन राइट्स), बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक साइंस) आदि।
फिलहाल इनके लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइटwww.annamalaiuniversity.ac.in या टेलीफोन नंबर 04144-238610, 238047 पर संपर्क किया जा सकता है।
हालांकि, इनके लिए भी इस क्षेत्र के कार्यकलापों की औपचारिक ट्रेनिंग ली जानी आवश्यक है। फिलहाल प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स ही एलपीओ ट्रेनिंग दे रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए इंटरनेट अथवा दैनिक समाचार-पत्र देख सकते हैं।
12वीं पास कर चुकी हूं। डिस्टेंस एजुकेशन से कोई प्रफेशनल कोर्स करना चाहाती हूं। कृपया मार्गदर्शन करें। नीलम कपूर, आर के पुरम
देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में ट्रडिशनल अंडरग्रेजुएट कोर्स के साथ-साथ अब तमाम विषयों में प्रफेशनल कोर्सेज की शुरुआत भी बडे़ पैमाने पर की गई है। ये कोर्सेज विज्ञान, वाणिज्य और कला विषयों से किए जा सकते हैं। कॉरेस्पोंडेंस से उपलब्ध ऐसे प्रमुख कोर्सेज के नाम इस प्रकार हैं : बीए (बिज़नस इकनॉमिक्स), बीबीए (हिस्ट्री एंड हेरिटेज मैनेजमेंट), बीए (सोशल वर्क), बीए (पुलिस एडमिनिस्टेशन), बीकॉम (कंप्यूटर एप्लीकेशन), बीकॉम (बिज़नस स्टडीज), बीकॉम (इंटरनैशनल बिज़नस), बीकॉम (अकाउंटिग एंड फाइनैंस), बीकॉम (मार्केटिन्ग मैनेजमेंट), बीबीए (कंप्यूटर अप्लीकेशन), बीएससी (सायकोलॉजी), बीए (ह्यूूमन राइट्स), बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक साइंस) आदि।
फिलहाल इनके लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए अन्नामलाई यूनिवर्सिटी के डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन से संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइटwww.annamalaiuniversity.ac.in या टेलीफोन नंबर 04144-238610, 238047 पर संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment