फैशन की इस दुनिया में अब हर दिन ट्रेंड बदल रहा है. इस बदलते ट्रेंड के अनुसार हर कोई अच्छा दिखना चाहता है. ऐसे में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से आम लोग जो भी कपड़े खरीदते हैं वह ट्रेंड फैशन को ध्यान में रखकर खरीदते हैं. ऐसे में जैसे-जैसे फैशन इंडस्ट्री डेवलप हो रही है वैसे-वैसे मार्केट में फैशन डिजाइनर के मांग भी बढ़ रही है. वहीं फैशन डिजाइनिंग ने एकेडमिक क्षेत्र में भी जगह बना ली है.
आज यूजी और पीजी लेवल पर कई फैशन डिजाइन कोर्स हैं. ये कोर्स स्टूडेंट्स को फैशन की दुनिया के हिसाब से ग्रूम करते हैं. छात्रों को फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल इंडस्ट्री, फैशन मैनेजमेंट और ऐसी ही अन्य चीजों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलता है. अगर आप भी फैशन डिजाइनिंग में अपना करियर बनना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है आइए जानते हैं कि फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और उनका काम क्या होता इसके साथ ही उनकी सैलरी क्या होती है , ऐसे ही ढेर सारे सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.
जानें आयु सीमा
फैशन डिजानइर का कोर्स करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए.
जानें शैक्षणिक योग्यता
यूजी लेवल पर फैशन डिजाइनिंग कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए युवाओं को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ पास करनी चाहिए.फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों को NID, DAT, UCEED और NIFT जैसी एंट्रेंस एग्जामिनेशन को भी क्वालीफाई करना पड़ता है.
फैशन डिजाइनिंग में कोर्स
फैशन डिजाइनिंग में बैचलर ऑफ फैशन डिजाइनिंग, बीएससी इन फैशन डिजाइनिंग, बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन, डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग जैसे कोर्स किए जा सकते है. अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में अलग-अलग कोर्स कराए जाते हैं जिनकी ड्यूरेशन भी अलग-अलग होती है. ये कोर्स 1 से 4 साल की अवधि के हो सकते हैं.
जानें कहा से कर सकते हैं यह कोर्स
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नॉएडा
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
- सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट ऑफ डिज़ाइन , पुणे
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु
- पर्ल अकादमी , दिल्ली
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , चेन्नई
- पर्ल अकादमी , जयपुर
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
- निफ्ट -टिया कॉलेज ऑफ निटवियर फैशन , दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
- पर्ल एकेडमी ऑफ फैशन (PAF)
- सिम्बोयसिस सेंटर ऑफ डिजाइन (SID)
- नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIIFT)
जानें कहां मिलती है नौकरी
बुटीक, डिपार्टमेंटल स्टोर या लाइफस्टाइल, जारा, एम्पोरियो अरमानी आदि जैसे बड़े ब्रांडों में नौकरी पाना बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. इसके साथ ही अरविंद मिल्स भारती वेलमार्ट, केरियन, डिजाइन एन डेकोर, फैबिंदिया, कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, विशाल मेगा आदि कंपनियों में जॉब्स कर सकते हैं.
No comments:
Post a Comment