Friday, March 11, 2022

मेडिकल लैबरेटरी टेक्निशन करियर

मेडिकल लैब टेस्ट से डॉक्टर्स को बीमारियों का पता लगाने से लेकर के उसके उपचार के तरीके में मदद मिलती है। माइक्रो आर्गेनिज्म स्क्रीनिंग, सेल काउंटिंग आदि की जानकारी भी मेडिकल लैब टेक्नॉलजी से ही मिलती है। सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग, इन्वेस्टिगेशन में इनकी अहम भूमिका होती है।

मेडिकल लैबरेटरी टेक्निशन (Medical laboratory technician), डाक्टरों के निर्देश पर काम करते हैं। मशींस के रख-रखाव से लेकर लैबरेटरी में नमूनों की जांच और विश्लेषण में काम आने वाला घोल भी लैब टेक्निशन ही बनाते हैं। इन्हें मेडिकल साइंस के साथ-साथ लैब सुरक्षा नियमों और जरूरतों के बारे में पूरी जानकारी होती है। लैब टेक्निशन नमूनों की जांच का काम करते हैं। जांच के दौरान एमएलटी (Medical laboratory technician) कुछ सैंपलों को आगे की जांच या फिर जरूरत के अनुसार उन्हें सुरक्षित भी रख लेता है।
कोर्स एवं योग्यता
सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नॉलीजी (सीएमएलटी) यह छह महीने का कोर्स है जिसके लिए योग्यता है 10वीं पास। वहीं डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नॉलजी के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। बीएससी इन एमएलटी के लिए 12वीं विज्ञान विषयों यानी फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायॉलजी के साथ पास होना जरूरी है। कोर्स की अवधि है तीन वर्ष। एमएससी इन मेडिकल लैबरेटरी टेक्नॉलजिस्ट (एमएलटी-Medical laboratory technician) प्रोग्राम में प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थी के पास पहले हाई स्कूल डिप्लोमा होना चाहिए। इसके बाद दो साल का एसोसिएट प्रोग्राम करना होता है। यह प्रोग्राम कम्यूनिटी कॉलेज, टेक्निक्ल स्कूल, वकेशनल स्कूल या यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाता है।

अवसर
ज्यादातर प्रांतों में क्लिक लैबरेटरी टेक्निशन के लिए कोई प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होती लेकिन कुछ राज्यों में इन टेक्निशन के पास काम करने के लिए प्रमाण पत्र होना जरूरी है। प्रमाण पत्र वाले तकनीशनों के लिए इस क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं होती हैं। आप किसी भी मेडिकल लैबरेटरी, हॉस्पिटल, पैथोलॉजिस्ट के साथ काम कर सकते हैं। ब्लड बैंक में इनकी खासी डिमांड रहती है। आप बतौर रिसर्चर व कंसल्टेंट के अलावा खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं।

आमदनी
सामान्य तौर पर एक एमएलटी (Medical laboratory technician) का वेतन दस हजार से शुरू होता है जबकि पैथोलॉजिस्ट को तीस हजार से चालीस हजार तक सैलरी मिल जाती है। साथ ही योग्यता और तजुर्बे के आधार पर उनके वेतन में इजाफा होता चला जाता है। देष के साथ साथ विदेशों में भी इनकी खासी डिमांड है।

No comments:

Post a Comment