Sunday, February 26, 2023

डांस टीचर कैसे बने

पहले कभी लोग डांस को सिर्फ रुचि या फिर बतौर शौक ही किया करते थे। प्रोफेशन के तौर पर डांस को शायद ही कोई लेता था। लेकिन वक्त बदलने के साथ ही लोगों विचार भी बदले हैं। सत्तर के दशक में डांस को कॅरियर के रूप में सम्मान के साथ नहीं देखा जाता था। साथ ही इस कला से पैसा कैसे कमाया जाए, इसके कोई खास विकल्प नही थे।

लेकिन आज के समय मे डांस के फील्ड में कैरियर के बेहतरीन अवसर हैं। आज के जमाने मे डांस में टीचिंग से लेकर फिल्मो तक मे स्वर्णिम कैरियर के अवसर हैं। इस वजह से भारी संख्या में लोग डांस के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं। इस वजह से Dance Teacher की डिमांड भी बढ़ी है।

डांस टीचर बनने के लिए उम्मीदवार को डांस से जुड़े कोर्स करने होते हैं। इसके बाद ही आप डांस टीचर बन सकते हैं।

अगर आप डांस इंस्टीट्यूट या डांस कॉलेज में डांस टीचर बनना चाहते हैं तो आपके पास डांस में बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। कुछ इंस्टीट्यूट ऐसे भी Dance Teacher हायर कर लेते हैं, जिनके पास 6 महीने से 1 साल के मात्र डिप्लोमा कोर्स ही होते हैं, लेकिन उंनको डांस बहुत ही बेहतरीन आता है।

उनके टैलेंट की वजह से डिप्लोमा कोर्स के जरिए ही dance teaching के फील्ड में जॉब मिल जाती है, क्योंकि इस फील्ड में डिग्री या डिप्लोमा का विशेष महत्व नही होता है, बस आपको डांस अच्छा आता हो।

अगर आप किसी भी डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डांस टीचर या प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डांस में मास्टर डिग्री हासिल करनी होगी। इसके बाद आपको यूजीसी नेट क्वालीफाई करना होगा। फिर आप डांस प्रोफेसर के तौर पर किसी भी यूनिवर्सिटी या डिग्री कॉलेज में डांस टीचर के तौर पर कैरियर बना सकते हैं।

अगर आप विभिन्न स्कूलों में डांस टीचर के तौर पर जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास अगर डांस में डिप्लोमा या बैचलर डिग्री है तो भी आसानी से जॉब मिल सकती है।

देखिए डांस ये परफार्मिंग आर्ट्स का फील्ड है तो आपके अंदर बेहतर परफार्मेंस देने की कला और स्किल होनी चाहिए। तभी आप इस फील्ड में ऊंचाइयों तक जा सकते हैं।

डांस टीचर बनने के लिए स्टूडेंट्स को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास होना चाहिए। इसके बाद डिप्लोमा इन डांस, बीए इन डांस और एमए इन डांस या इससे जुड़े अन्य कोर्स किये जा सकते हैं। चलिये आपको बताते हैं कि डांस टीचर बनने के लिए आप कौन- कौन से कोर्स कर सकते हैं।

डिप्लोमा इन डांस
डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स
बीए इन डांस
बीए इन परफार्मिंग आर्ट्स (डांस)
एमए इन डांस
एमए इन परफार्मिंग आर्ट्स
बीपीए
एमपीए

आज के समय मे डांस टीचर के तौर पर कैरियर के अवसरों की कमी नहीं है। इसका कारण यही है कि डांस में लोगों की रुचि बढ़ी है और इसमे कैरियर के अवसर भी बढ़े हैं। इस वजह से डांस इंस्टीट्यूट की संख्या में तेजी से ग्रोथ हो रही है। इस कारण डांस टीचर की डिमांड भी बढ़ रही है।

लगभग हर शहर में आपको डांस ट्रेनिंग के इंस्टीट्यूट मिल जाएंगे, जंहा पर आप डांस टीचर के तौर पर जॉब कर सकते हैं। इसके अलावा आज के समय मे जितने भी इंग्लिश मीडियम के स्कूल चल रहे हैं, इन सभी मे डांस टीचर की नियुक्ति की जाती है। यंहा पर भी आपके लिए कैरियर के अच्छे अवसर हैं।

आज के समय मे कुछ एडवांस और हाई लेवल के डांस स्कूल भी मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में चल रहे हैं, जंहा पर फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कैरियर बनाने वाले स्टूडेंट्स ट्रेनिंग लेते हैं तो आप इन डांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भी Dance Teacher के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आपका सपना किसी डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डांस प्रोफेसर बनने की है तो आज के समय मे अनेक ऐसे डिग्री कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं, जंहा पर डांस ने डिप्लोमा, बैचलर, मास्टर कोर्स संचालित किए जाते हैं तो इनमें भी आप डांस में नेट और पीएचडी करके प्रोफेसर बन सकते हैं।

वर्तमान समय मे डांस में कैरियर के अवसरों की कमी नही है। बस आपको अच्छा डांस आता हो। अगर आप डांस टीचर के तौर पर जॉब नहीं भी करना चाहते हैं तो आप खुद का भी डांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं।

एक तो आप डांस के फील्ड में टीचर बन सकते हैं। इसके अलावा भी इस फील्ड में काफी ज्यादा कैरियर के अवसर होते हैं। जोकीं निम्न हैं।

1: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर
2: फिल्म इंडस्ट्री में बैकग्राउंड डांसर
3: डांस रियलिटी शो
4: फिटनेस और योग सेंटर्स में डांसर
5: डांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं।
6: डांस थेरेपिस्ट
7: डांस फोटोग्राफर
8: स्टेज परफॉर्मर
9: डांस टीचर
10: म्यूजिक एलबम में डांसर

Dance टीचर की सैलरी:

डांस टीचर की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि वे किस तरह के इंस्टीट्यूट में डांस टीचर हैं। अगर आप बहुत ही हाई फाई डांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में डांस टीचर हैं तो आप 40 से 50 हजार प्रतिमाह या इससे भी ज्यादा सैलरी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप एडुकेशनल इंस्टीट्यूट में डांस टीचर हैं तो आपको 10 से 20 हजार के बीच मे सैलरी मिल सकती हैं। यदि आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में प्रोफेसर हैं तो यूजीसी के नियमानुसार सैलरी मिलती है जोकीं 45 हजार के ऊपर ही होती है।

अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में कोरियोग्राफर के तौर पर कार्य करते हैं तो यंहा पर आप लाखों और करोड़ों रुपए कमा सकते हैं। फिल्मो में प्रोजेक्ट के हिसाब से पेमेंट मिलता है, न कि प्रतिमाह सैलरी।

Performing Arts college in India

श्‍यामक डावर सालसा डांस कंपनी मुंबई।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला
आंध्र यूनिवर्सिटी
गंधर्व महाविद्यालय नई दिल्‍ली
यूनिवर्सिटी ऑफ मैसूर
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
कत्‍थक केंद्र दिल्‍ली
इंडियन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स, दिल्ली
सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी
इंस्टिट्यूट ऑफ विजुअल एंड पेरफॉर्मिमग आर्ट्स अलीगढ़
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
MS यूनिवर्सिटी बड़ोदरा
मुम्बई यूनिवर्सिटी
बैंगलोर यूनिवर्सिटी
वनस्थली विद्यापीठ
मणिपुर यूनिवर्सिटी
दीन दयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी गोरखपुर
मद्रास यूनिवर्सिटी
असम यूनिवर्सिटी
हैदराबाद यूनिवर्सिटी

Dance Course कंहा से करना चाहिए?

अगर आप किसी डांस इंस्टीट्यूट या फिर एजुकेशनल स्कूल में डांस टीचर बनना चाहते हैं तो आप किसी भी अच्छे प्राइवेट या गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट से डांस में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप गवर्नमेंट या प्राइवेट डिग्री कॉलेज में डांस प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आप किसी डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बीए इन डांस या बीए इन परफार्मिंग आर्ट्स के बाद एमए इन डांस या एमए इन परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स करें।

Dance Course fees

इस कोर्स की फीस 10 हजार से लेकर 5 लाख तक हो सकती है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से डांस में डिग्री या डिप्लोमा करते हैं तो इनकी फीस 10 हजार से 30 हजार तक पूरे कोर्स की फीस हो सकती है।

अगर आप किसी नामी प्राइवेट कॉलेज से डांस कोर्स करते हैं तो वंहा पर फ़ीस 50 हजार से शुरू होकर लाखों रुपए होती है।

उम्मीद है कि Dance Teacher Kaise Bane ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने Dance Teaching Career से संबंधित सारी जानकारी दी है, जोकीं आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी।

No comments:

Post a Comment