बी. टेक बायोटेक्नोलॉजी एक undergraduate स्तर का कोर्स है। इसकी फुल फॉर्म है Bachelor of technology in biotechnology है। इस कोर्स में बायोलॉजी और केमिकल इंजीनियरिंग के एक साथ प्रयोग से सजीव जीवों और उनसे मिलने वाले उत्पादों को और अधिक बेहतर बनाने पर काम किया जाता है।
बी. टेक बायोटेक्नोलॉजी 4 वर्षीय पाठ्यक्रम है जिसे 8 सेमेस्टरों में आयोजित किया जाता है। वर्तमान समय में विज्ञान संकाय के छात्रों द्वारा चयनित किया जाने वाला यह एक पसंदीदा कोर्स है।
● अनिवार्यता (Eligibility)
बी. टेक बायोटेक्नोलॉजी कोर्स में प्रवेश के लिए छात्र का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी में 50 से 60% अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है इसके साथ ही छात्र 12वी में विज्ञान संकाय से होना चाहिये और उसके पास physics, chemistry, biology या mathematics विषय होने चाहिए।
B.Tech biotechnology में एडमिशन मेरिट और इंट्रैन्स एग्जाम के आधार पर होता है। एडमिशन के लिए छात्रों को JEE mains and JEE advance जैसी प्रवेश परीक्षा पास करनी होती हैं।
● फीस (Fees) – सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के अनुसार आपके कोर्स की फीस निर्धारित होती है। तो आपके पूरे कोर्स की फीस लगभग 25 हजार से 7 लाख तक हो सकती है।
● कैरियर (Job & Career) – अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते है इस क्षेत्र में तो M.Tech biotechnolgy भी कर सकते हैं।
यदि आप जॉब में कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप प्राइवेट और सरकारी दोनो सेक्टर में काम कर सकते हैं। B.Tech biotechnology डिग्री प्राप्त करने के बाद आप biochemist, lab technician, research scientist, biotech analyst आदि की जॉब कर सकते हैं।
इनके अलावा आप मेडिकल, फ़ूड सेक्टर , केमिकल सेक्टर , हॉस्पिटल, रिसर्च सेंटर, लैबोरेटरी, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर विभाग, एनिमल हसबैंडरी, पर्यावरण विभाग आदि में जॉब कर सकते हैं।
● सैलरी (Sallery) – B.Tech बायोटेक्नोलॉजी के बाद जॉब में सैलरी प्रत्येक पोस्ट के आधार पर अलग अलग होती है परन्तु कम से कम सैलरी इसमे लगभग 5 लाख से 8 लाख प्रतिवर्ष होती ही है।
इसके बाद आपके अनुभव और आपकी काबिलियत के आधार पर आप इस सेक्टर में अच्छी कमाई कर सकते हैं और अपनी आय को 15 लाख और इससे अधिक भी बढ़ा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment