Tuesday, August 30, 2022

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एंथ्रोपॉलजी में करियर

कक्षा 12वीं पास करने के बाद अक्सर ही इस चिंता में रहते हैं कि वह क्या कोर्स पढ़ें क्या न पढ़े। ऐसी स्थिति में वह जिस स्ट्रीम से है उससे जुड़े सभी कोर्स के बारे में जानना जरूरी है। ताकि आप आसानी से ये फैसला ले सकें कि आप आगे किस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। तो आज हम आपको बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एंथ्रोपॉलजी- बीए एंथ्रोपॉलजी के बारे में बताने जा रहे हैं। बीए एंथ्रोपॉलजी 3 साल का अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। 1 साल में 2 सेमेस्टर होते हैं। ये मानव व्यवहार और सामाजिक अस्तित्व को समझने में मदद करता है। इस कोर्स में छात्रों को सोशियोकल्चरल, बायोलॉजिकल, लिंग्विस्टिक और आर्कलॉजिकल साइंस के बारे में पढ़ाया जाता है। कक्षा 12वीं के बाद छात्र ये कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 12वीं में कम से कम 55% अंक लाने जरूरी है। बीए एंथ्रोपॉलजी कोर्स की फीस 10 हजार से 40 हजार तक हो सकती है। ये संस्थान आधारित होती है। हर संस्थान का अपना फीस स्ट्रक्चर होता है। जिसके अनुसार कोर्स की फीस तय की जाती है।

बीए एंथ्रोपॉलजी योग्यता बीए एंथ्रोपॉलजी कोर्स में प्रवोस लेने के लिए छात्र को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह इस कोर्स के लिए योग्य माना जाएगा। यदि आप आरक्षित श्रेणी (एससी, एसटी, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर) से हैं तो आपको 5 प्रतिशत अंकों की छुट मिलेगी। बीए एंथ्रोपॉलजी कोर्स में प्रवेश के लिए आर्ट्स स्ट्रीम से छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 बीए एंथ्रोपॉलजी प्रवेश प्रक्रिया बीए एंथ्रोपॉलजी में प्रवेश के लिए छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मुख्य तौर पर इस कोर्स में प्रवेश के लिए कट ऑफ जारी की जाती है। लेकिन कई ऐसे संस्थान है जो प्रवेश परीक्षा का आयोजन पर दाखिला ले सकते हैं।

 मेरिट लिस्ट में छात्रों के 12वीं के अंको के आधार पर कट ऑफ लिस्ट बनाई जाती है। आपक द्वारा 12वीं में हासिल अंकों को उसमें शामिल किया जता है जिसके आधार पर आप प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए कक्षा 12वीं में छात्रों के कम से कम 55 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है ताकि वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद छात्रों को आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाता है।

बीए एंथ्रोपॉलजी 3 साल का कोर्स है इसे कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। 

बीए एंथ्रोपोलॉजी कॉलेज और फीस सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई - 5,537 रुपए डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर मेरिट-आधारित - 4,300 रुपए विद्यासागर विश्वविद्यालय, मिदनापुर मेरिट-आधारित - 1,900 रुपए कॉटन यूनिवर्सिटी, गुवाहाटी - 4,450 रुपए डिमोरिया कॉलेज, गुवाहाटी - 2,700 रुपए दूधनोई कॉलेज, गोलपारा - 3,420 रुपए गोस्नर कॉलेज, रांची - 8,450 रुपए एमवीआर डिग्री कॉलेज, विशाखापत्तनम - 3,500 रुपए हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, गढ़वाल - 14,890 रुपए ऊपर दिए सभी कॉलेज में छात्र मेरिट बेस पर प्रवेश ले सकते हैं। छात्रों को बता दें कि मेरिट लिस्ट या कट ऑफ लिस्ट आपके 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर बनती है। जितने अच्छे आपके अंक उतने अच्छे और पसंदिदा कॉलेज में आप दाखिला ले सकते हैं। बीए एंथ्रोपोलॉजी कोर्स के प्रकार बीए एंथ्रोपोलॉजी कोर्स छात्र दो मोड में कर सकते है। एक फूल टाइम कोर्स यानी रेगुलर और डिस्टेंस मोड यानी ओपन से पढ़ाई। फूल टाइम कोर्स- रेगुलर कोर्स में छात्र कॉलेज की गतिविधियों में शामिल रहते हैं। कोर्स की क्लासेस रेगुलर चलती है। डिस्टेंस मोड- ओपन से कोर्स पढ़ने वाले छात्र घर बैठे कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं। उन्हें क्लासेस लेना जरूरी नहीं। छात्रों को केवल परीक्षा देने के लिए ही जाना होता है। इग्नु- इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी भी बीए एंथ्रोपोलॉजी में डिग्री देती है। ओपन से इस कोर्स की फीस 26 हजार 400 रुपए है। इसमें दाखिला मेरिट बेस पर दिया जाता है। बीए एंथ्रोपोलॉजी जॉब प्रोफाइल और सैलरी टूर गाइड के तौर पर आप 3.50 लाख तक सालाना कमा सकते हैं। लिंग्विस्ट के तौर पर आप 4.85 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं। अर्बन प्लानर के तौर पर आप 5 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं। क्यूरेटर के तौर पर आप 5.75 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं। आर्कविस्ट के तौर पर आप 6.60 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। कल्चरल रिसोर्सेज मैनेजर के तौर पर आप 7.52 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं।

 टॉप भार्तिकर्ता एंथ्रोपोलॉजी डिपार्टमेंट्स एपिडेमियोलॉजी आर्ट गैलरीज क्यूरेटर पब्लिशिंग हाउस एनजीओस (NGOs) आर्काइव म्यूजियम एंड लाइब्रेरी कमीशन ऑफ शेड्यूल कास्ट आर्ट गैलरीज डॉक्यूमेंट्री फिल्म कंपनी डिपार्टमेंट ऑफ कॉर्पोरेट हाउस एंड इंडस्ट्रीज बीए एंथ्रोपोलॉजी के बाद एंथ्रोपोलॉजी में बीए करने के बाद छात्र चाहें तो नौकरी कर सकते हैं लेकिन अगर वह आगे पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए भी छात्रों के पास कई अच्छे ऑप्शन है। एमए इन एंथ्रोपोलॉजी एमबीए पीएचडी सोशल वर्क

Saturday, August 27, 2022

बीडीएस में करियर

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) कोर्स का परिचय

डेंटल सर्जरी या बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) में स्नातक का पाठ्यक्रम एक ही क्षेत्र में दंत समस्याओं, डेन्चर और सर्जरी के कई तत्वों को कवर करता है। एमबीबीएस के बाद बीडीएस या बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी सबसे लोकप्रिय वैज्ञानिक दिशा है। यह दिशा आपको डेंटल सर्जन बनाती है। इस 5-वर्षीय पाठ्यक्रम को प्रभावी ढंग से पूरा करने वाले उम्मीदवारों को अतिरिक्त रूप से डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया जाता है और वे लाइसेंस प्राप्त करने के बाद दंत चिकित्सा अभ्यास कर सकते हैं।

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) का सफलतापूर्वक पीछा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए चिकित्सा के साथ-साथ व्यक्तिगत क्षेत्र में कुछ अवसरों से अधिक खुलेंगे। छात्रों के लिए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया में अपना पंजीकरण कराना आवश्यक है, जो बीडीएस मार्ग को नियंत्रित करता है, ताकि वे अपनी डिग्री पूरी होने के बाद अपने पेशे का अभ्यास करने के लिए पात्र बन सकें। डिप्लोमा को भारतीय दंत चिकित्सा परिषद के माध्यम से शीघ्र ही डीसीआई कहा जाता है। वे डेंटल हिस्टोलॉजी, ओरल पैथोलॉजी, ओरल सर्जरी इत्यादि से युक्त पाठ्यक्रम में पढ़ाए जाने वाले विषयों की संख्या हैं।

पाठ्यक्रम में विशेषज्ञता क्षेत्र

दंत शल्य चिकित्सा के स्नातक के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदर्शन करने के लिए कई विकल्प हैं। बीडीएस पाठ्यक्रम के सभी विशेषज्ञता क्षेत्रों के छात्रों को प्रति वर्ष वेतन पैकेज की एक अच्छी राशि मिलती है।

एक बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) एस्पिरेंट डेंटल सर्जन, ओरल पैथोलॉजिस्ट, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट में प्रोफेसर, डेंटल हाइजीनिस्ट, डेंटल लैब सेरेमिस्ट आदि के रूप में स्पेशलाइजेशन कर सकता है। बहुमुखी संभावनाएं हैं।

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) प्रवेश परीक्षा

भारत में बीडीएस में प्रवेश के लिए बहुत अधिक प्रवेश परीक्षाएँ नहीं होती हैं। देश भर में स्टेज परीक्षा NEET BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकमात्र परीक्षा है। इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करना होगा और अपना निजी विवरण भरना होगा। फिर उन्हें ऑनलाइन उपयोगिता संरचना को भरना चाहिए और इसे वहां सौंपना चाहिए।

2016 के बाद से, यह अनिवार्य बना दिया गया है कि एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस, और किसी भी अन्य नैदानिक मार्ग जैसे गाइडों के लिए प्रवेश देशव्यापी डिग्री परीक्षा एनईईटी के माध्यम से पूरी तरह से होगा। भारत में सबसे अधिक प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक होने के साथ-साथ, NEET देश भर में या भारत में उच्च रैंक वाले डेंटल कॉलेजों में प्रवेश के लिए पर्याप्त अभिन्न है।

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) पात्रता मानदंड

बीडीएस डिग्री के कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार को रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और भौतिकी के साथ 10 + 2 या उच्चतर माध्यमिक योग्यता के रूप में उत्तीर्ण होना चाहिए। पांच वर्षीय स्नातक दंत चिकित्सा कार्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए और ऊपरी आयु सीमा मानदंड 25 हैं।

यदि कोई उम्मीदवार 25 वर्ष से अधिक या 17 वर्ष से कम है, तो वह पात्रता मानदंड के अनुसार बीडीएस डिग्री पाठ्यक्रम के लिए नामांकन के लिए पात्र नहीं है। तीनों विषयों रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, और भौतिकी में न्यूनतम अंक की आवश्यकता कम से कम 50% और अन्य सभी विषयों में 30% उनकी उच्च माध्यमिक या समकक्ष परीक्षाओं में होती है।

बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) प्रवेश प्रक्रिया

छात्र को अपने उच्चतर माध्यमिक या 10 + 2 स्तर में अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए और उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अच्छी होनी चाहिए। एक प्रतिष्ठित कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए छात्र को प्रवेश परीक्षा एनईईटी पास करना होगा। अभ्यर्थी को परीक्षा से कम से कम एक वर्ष पहले अपनी NEET परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। फिर आप अपने NEET परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा अपना कॉलेज प्राप्त करेंगे, जो आमतौर पर तीन राउंड में आयोजित किए जाते हैं।

अपने इच्छित कॉलेज में पहुंचने के बाद, आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कॉलेज आपकी सभी अपेक्षाओं को पूरा कर रहा है या आप उनकी आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर और उनके पूर्व छात्रों से बात करके कॉलेज के विवरण की जांच कर सकते हैं क्योंकि आप पैसे का निवेश कर रहे हैं और यह एक विषय भी है जो आपके करियर के लिए मायने रखता है, इसलिए आपको उस कॉलेज के बारे में सावधान रहना चाहिए, जिसमें आप दाखिला लेना चाहते हैं और वे जो नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। ज्ञान प्राप्त करने के लिए आपको उनकी अध्ययन संरचना और पाठ्यक्रम की जांच करनी चाहिए।

भारत में बीडीएस शुल्क संरचना

भारत में बीडीएस कॉलेज के लिए औसत शुल्क संरचना 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से लेकर 10 लाख रुपये प्रति वर्ष हो सकती है। यदि आप किसी सरकारी कॉलेज में जाते हैं तो शुल्क संरचना कम होगी और यदि आप निजी कॉलेज में भर्ती होते हैं तो आपकी शुल्क संरचना अधिक होगी।

बीडीएस अवधि और पाठ्यक्रम 

बीडीएस के पाठ्यक्रम को 5 वर्षों में विभाजित किया गया है जो भारत में बीडीएस की डिग्री प्राप्त करने की अवधि है। आपके कॉलेज के सभी 5 वर्षों में, आपको सामान्य मानव मनोविज्ञान और जैव रसायन, दंत सामग्री, पोषण और डायटेटिक्स, डेंटल एंटोनीज, भ्रूणविज्ञान, ओरल हिस्टोलॉजी, जनरल पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, प्रीक्लिनिकल कंजर्वेटिव डेंटिस्ट्री और प्रोस्थोडॉन्टिक्स, मुकुट और पुल, पीरियडोंटोलॉजी, सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा जैसे विषयों के बारे में पता चल जाएगा। 

ध्यान दें कि आप केवल 4 साल तक विषयों के बारे में सीखेंगे और एक वर्ष आपकी इंटर्नशिप के लिए होगा। आप अपने अनुभव के लिए सरकारी अस्पतालों या निजी दंत चिकित्सा क्लीनिकों में इंटर्नशिप में शामिल हो सकते हैं। आपको अपने कॉलेज के 4 साल पूरे होने के बाद एक प्रशिक्षु होने का भुगतान भी मिलेगा। बीडीएस के बाद एडवांस सर्टिफिकेट पाने और डेंटल सर्जरी के क्षेत्र में अधिक सफलता हासिल करने के लिए आप एमडीएस भी कर सकते हैं।

बीडीएस जॉब रोल्स और रोजगार क्षेत्र

निजी क्षेत्र के साथ-साथ सरकारी क्षेत्रों में बीडीएस डिग्री धारकों के लिए कई कार्य भूमिकाएँ हैं। उनमें से कुछ नीचे उल्लिखित हैं

  • दन्त शल्य – चिकित्सक
  • endodontic
  • सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा
  • विषमदंत
  • प्रोस्थोडोन्टिक्स
  • सेना के दंत वाहिनी
  • भारतीय नौसेना या भारतीय वायु सेना डेंटल सर्जन

उपरोक्त सूची में से दो का उल्लेख सरकारी नौकरियों के लिए है उन्हें प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को सरकारी परीक्षाओं को मंजूरी देनी चाहिए जो सरकारी नौकरियों के लिए भारत में उपलब्ध रिक्तियों पर आधारित हैं।

भारत में बीडीएस का वेतन

बीडीएस डिग्री धारक जो फ्रेशर्स के रूप में काम करना चाहते हैं, वे अपने औसत वेतन को 15000/- से 30000/- प्रति माह होने की उम्मीद कर सकते हैं, वे अपने पोस्ट ग्रेजुएशन को एमडीएस की डिग्री के साथ कर सकते हैं जो कि दंत चिकित्सा में मास्टर डिग्री है। उनकी सैलरी उनके जॉब प्रोफाइल पर आधारित होती है।

Monday, August 22, 2022

बीयूएमएस कोर्स

BUMS Course Details In Hindi - यूनानी मेडिसिन और सर्जरी के क्षेत्र में BUMS बेहतरीन कोर्स होता है। मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं जैसे MBBS, BAMS, BDS आदि। ऐसे स्टूडेंट्स जो यूनानी चिकित्सा में भविष्य बनाना चाहते हैं वे BUMS कोर्स करते हैं। यहां पर BUMS कोर्स की संपूर्ण जानकारी (BUMS course details in hindi) दी गई है।
यदि आप 12वीं के बाद BUMS कोर्स करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ें। यहां पर BUMS full form in hindi, BUMS क्या है? इस कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एडमिशन और कोर्स फीस के बारे में बताया गया है। साथ ही भी जानेंगे कि आज के समय में BUMS कोर्स करने के बाद करियर स्कोप क्या है? हमें BUMS कोर्स करना चाहिए या नहीं?

BUMS Course Details In Hindi - BUMS क्या है

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS) कोर्स 5.5 वर्ष का होता है। जिसमें 4.5 वर्ष मुख्य पाठ्यक्रम की क्लासेज चलती हैं और अंतिम 1 वर्ष में इंटर्नशिप करनी होती है। भारत में BUMS मेडिकल डिग्री कोर्स सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन (CCIM) द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

BUMS अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स है। जिसकी टोटल फीस ₹50000 से ₹500000 तक हो सकती है। BUMS कोर्स करने के बाद यूनानी कंसलटेंट, थैरेपिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट आदि जैसी जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं। यूनानी चिकित्सा में प्राचीन प्रक्रियाओं द्वारा मरीज का इलाज किया जाता है।

BUMS Full Form In Hindi (BUMS फुल फॉर्म)

BUMS का फुल फॉर्म होता है "Bachelor of Unani Medicine and Surgery" जिसे हिंदी में 'यूनानी काय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक' के नाम से जानते हैं। BUMS कोर्स में यूनानी चिकित्सा की विभिन्न तकनीकी और प्राचीन तरीके से इलाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है। जिसमें मसाज, डायाफोरेसिस, लीचिंग, एक्सरसाइज आदि शामिल है।


BUMS कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

ऐसे स्टूडेंट्स जो BUMS कोर्स करके बेहतरीन करियर बनाना चाहते हैं। उन्हें इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना अनिवार्य होता है। अन्यथा वे इस कोर्स में एडमिशन के लिए एलिजिबल नहीं होते हैं। BUMS कोर्स के लिए योग्यता (एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया) के बारे में नीचे बताया गया है।

  • BUMS कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं या समांतर परीक्षा न्यूनतम 50% अंक के साथ पास किए हो।
  • 12वीं या समांतर परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी तथा अंग्रेजी मुख्य विषय रहे हो।
  • स्टूडेंट्स की आयु कम से कम 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • BUMS कोर्स के लिए किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी या राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने होते हैं।
  • 10वीं या 12वीं परीक्षा में उर्दू भाषा होने से BUMS कोर्स में अत्यधिक फायदा होता है।


BUMS कोर्स में एडमिशन कैसे लें - BUMS कैसे करें

BUMS (बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी) कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना होता है। चाहे प्राइवेट कॉलेज हो या गवर्नमेंट कॉलेज BUMS कोर्स में एडमिशन राष्ट्र स्तर, राज्य स्तर या यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। और एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज में एडमिशन मिलता है।

  • BUMS के लिए आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा (NEET UG), राज्य स्तर (OJEE, TS EAMCET) आदि या फिर यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित प्रवेश परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है।
  • BUMS के लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद अगले स्टेट में काउंसलिंग प्रोसेस होता है। जिसमें प्रत्येक प्रवेश परीक्षा मेरिट लिस्ट जारी करता है। और कैंडिडेट काउंसलिंग के लिए अप्लाई करता है।


BUMS कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam)

जैसा कि पहले बताया जा चुका है कि BUMS कोर्स में एडमिशन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है, चाहे गवर्नमेंट कॉलेज हो या प्राइवेट कॉलेज। इसलिए आप विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान में रखते हुए इन प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

  • NEET UG
  • Assam CEE entrance test
  • Telangana TS EAMCET entrance test
  • AP EAMCET आंध्र प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट
  • IPU CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)
  • BVP CET (भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)


BUMS कोर्स करने के बाद करियर ऑप्शंस

BUMS कोर्स करने के बाद BUMS ग्रेजुएट के लिए प्राइवेट सेक्टर व गवर्नमेंट सेक्टर दोनों में जॉब अपॉर्चुनिटी उपलब्ध होती है। इसके अलावा BUMS ग्रेजुएट हाकिम के तौर पर प्राइवेट प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं। यूनानी सेक्टर में BUMS ग्रेजुएट के लिए रोजगार के बहुत से विकल्प होते हैं। वे यूनानी फार्मास्यूटिकल कंपनी या फार्मेसी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।


BUMS के बाद रोजगार के क्षेत्र कौन-कौन से हैं?

BUMS कोर्स पूरा करने के बाद आप अपने पसंद के क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। यहां पर ऐसे ही कुछ रोजगार के क्षेत्र बताए गए हैं। जिनमें BUMS ग्रेजुएट करियर बना सकते हैं।

  • गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल
  • फार्मेसी
  • फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री
  • रिसर्च लैब
  • एजुकेशनल इंस्टीट्यूट
  • पर्सनल क्लिनिक
  • लाइफ साइंस इंडस्ट्री
  • हेल्थ केयर कम्युनिटी
  • यूनानी चैरिटेबल इंस्टीट्यूट
  • गवर्नमेंट जॉब


BUMS कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल

BUMS कोर्स पूरा करने के बाद आप विभिन्न सेक्टर में विभिन्न जो प्रोफाइल पर करियर बना सकते हैं।

  • हाकिम
  • फार्मासिस्ट
  • यूनानी डिस्ट्रीब्यूटर
  • प्रोफ़ेसर
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • यूनानी कंसलटेंट
  • थैरेपिस्ट


BUMS Course Kitne Saal Ka Hai?

BUMS कोर्स 5.5 वर्ष का होता है। जिसमें 4.5 वर्ष मुख्य पाठ्यक्रम की क्लासें चलती हैं और 1 साल इंटर्नशिप करनी होती है।

क्या MBBS और BUMS समांतर है?

नहीं, BUMS और MBBS दोनों ही अलग-अलग कोर्स है। BUMS कोर्स करने के बाद आप यूनानी फील्ड से संबंधित क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं।


Sunday, August 14, 2022

BHMS कोर्स कैसे करें

BHMS का पूरा नाम  Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery है. BHMS एक Undergraduate Homeopathic Medical Course है. होम्योपैथी चिकित्सा की एक समग्र प्रणाली है जो कि मुख्य रूप से टैबलेट के रूप में दिए गए अत्यधिक पतला पदार्थों के साथ व्यक्ति के उपचार पर आधारित है जो शरीर की प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली को ट्रिगर करता है. BHMS कोर्स की अवधि पांच वर्ष होती है जिसमें एक इंटर्नशिप शामिल है. एक समग्र वैकल्पिक चिकित्सा की Degree के रूप में Homeopathic Medicine और Surgery की Degree Bachelor of Homeopathic औषधीय प्रणाली का बुनियादी और गहन ज्ञान प्रदान करता है. Homeopathic Medicine और Surgery के स्नातक भी पत्राचार के माध्यम से या दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से पीछा किया जा सकता है.

BHMS के लिए योग्यता

एक छात्र जो मुख्य Subjects के रूप में Physics, Chemistry और Biology के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुका है वह BHMS मे प्रवेश लेने योग्य है. BHMS मे प्रवेश Merit पर आधारित होता है. MBBS, BDS और BHMS Courses के लिए विभिन्न Joint Entrance Exams भी होते है. इस कोर्स मे शामिल Subjects Homeopathic Pharmacy, Homeopathic Material Medica, Homeopathic Philosophy, Bio-Chemistry, Homeopathic Repertory, Medicine का अभ्यास आदि शामिल होता है.

BHMS मे विशेषज्ञता

इस कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, कोई भी Homeopathic मे विशेषज्ञता का पीछा कर सकता है. Homeopathic जैसे Pediatrics, Infertility, Psychotherapy, Dermatologist आदि में विशेषज्ञता के लिए कई विकल्प होते है.

BHMS करने के फायदे

BHMS कोर्स करने के बाद छात्रों को अनेक फायदे होते हैं. आज के समय में होम्‍योपैथी का क्षेत्र बहुत बड़ा हो गया है इसलिए इस क्षेत्र में अनेक रोजगार मिल जाते हैं. BHMS में कई कोर्स कराये जाते हैं जिससे छात्र को इस क्षेत्र से जुडी हर जानकारी हो जाती है. इसके बाद छात्र इस क्षेत्र में डॉक्टर, प्राइवेट प्रैक्टिस, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट्स, टीचर्स, रिसर्चेस, कंसलटेंट, फार्मासिस्ट, आदि पोस्ट में जॉब कर सकते हैं.

BHMS के बाद रोजगार के क्षेत्र

BHMS कोर्स करने के बाद आप आसानी से सरकारी अस्पतालों, निजी अस्पतालों, बीमा कंपनियों, एनजीओ, दवा कंपनियों, अनुसंधान प्रयोगशालाओ आदि मे नौकरी पा सकते है. BHMS कोर्स करने के बाद कुछ सामान्य रोजगार के क्षेत्र नीचे दिए गए है.


Tuesday, August 9, 2022

आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बने

 बीएएमएस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) है| बीएएमएस एक अंडरग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह छात्रों को आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और पारंपरिक दवाओं की एकीकृत अवधारणा से परिचित कराता है, यानी यह आयुर्वेद पर केंद्रित है| इंटर्नशिप सहित बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की अवधि 5.5 वर्ष है| विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वव्यापी मंच प्रदान किया गया है|

फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) एमबीबीएस के अलावा चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है| कॉलेज जैसे: डॉ डी वाई पाटिल नवी मुंबई, जीजीएसआईपीयू दिल्ली, बीवीपी पुणे भारत के शीर्ष कॉलेज हैं जो बीएएमएस की पेशकश के लिए लोकप्रिय हैं| फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) स्नातकों के लिए रोजगार के क्षेत्रों में आयुर्वेदिक रिज़ॉर्ट, नैदानिक परीक्षण, औषधालय, सरकारी/निजी अस्पताल, हेल्थकेयर समुदाय और हेल्थकेयर आईटी शामिल हैं|

बीएएमएस स्नातकों के शीर्ष भर्तीकर्ता पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, डाबर, हिमालय ड्रग कंपनी, इमामी लिमिटेड, बैद्यनाथ और झंडू फार्मास्यूटिकल्स वर्क्स लिमिटेड हैं| फॉर्म बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) स्नातकों का वार्षिक वेतन 3,00,000 से 8,00,000 रूपये तक होता है| इस लेख में इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) पात्रता, प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और करियर की संभावनाओं का उल्लेख किया गया है

बीएएमएस क्या है?

1. बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) पाठ्यक्रम आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ रोग के आयुर्वेदिक उपचार पर केंद्रित है|

2. आयुर्वेद की जड़ें वैदिक काल से हैं| यह पूरी तरह से जड़ी-बूटियों के अद्भुत गुणों पर आधारित है और इसकी दवाएं प्राकृतिक तत्वों की सामग्री के लिए प्रसिद्ध हैं|

3. आयुर्वेद ने भारत में बहुत प्रमुखता प्राप्त की है क्योंकि इसे रोगों के उपचार के लिए वैकल्पिक पद्धति के रूप में माना जाता है|

4. ऐसी कई बीमारियां हैं जिनका इलाज केवल पाश्चात्य चिकित्सा पद्धति से नहीं किया जाता है| लेकिन आयुर्वेद की मदद से कई बीमारियां बिना किसी साइड इफेक्ट के ठीक हो जाती हैं|

5. अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ बीएएमएस में प्रवेश पाने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक आवश्यकता 10 + 2 है|

6. बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश नीट परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होता है|

7. हालाँकि, भारत में कुछ कॉलेज मौजूद हैं जहाँ बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी कोर्स में प्रवेश नीट स्कोर कार्ड के बिना भी होता है|

8. बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स पूरा करने के बाद एक छात्र के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं| उन्हें कई क्षेत्रों में नौकरी मिल सकती है|

9. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी ग्रेजुएट का औसत वेतन सरकारी क्षेत्र में 20,000 रुपये से 80,000 रुपये प्रति माह और निजी क्षेत्र में 20,000 रुपये से 50,000 रुपये प्रति माह है|

बीएएमएस कोर्स क्यों?

1. बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) का कोर्स दुनिया भर में स्वीकार किया जाता है| डॉक्टर और वैज्ञानिक मरीजों की बीमारियों और बीमारियों के इलाज के लिए वैकल्पिक और पारंपरिक दवाओं को खोजने में रुचि रखते हैं|

2. आयुर्वेद उपचार के प्राचीन और पारंपरिक तरीकों में से एक है| इसलिए, इस क्षेत्र में कई स्कोप हैं|

बीएएमएस किसे करना चाहिए?

1. मेडिकल साइंस और पारंपरिक आयुर्वेद के एकीकृत अध्ययन में रुचि रखने वाले छात्र इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बीएएमएस डिग्री कोर्स कर सकते हैं|

2. छात्रों को अपना 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ पूरा करना चाहिए था|

3. जो छात्र रोगों के उपचार के वैकल्पिक तरीकों को खोजने में रुचि रखते हैं|

बीएएमएस कब करें?

1. किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के ठीक बाद: भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषयों के साथ, छात्र बीएएमएस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं|

2. नीट परीक्षा में शामिल होने और आवश्यक कट-ऑफ अंक प्राप्त करने के बाद, छात्र भारत के सरकारी कॉलेजों में बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी की पेशकश कर सकते हैं|

3. कुछ निजी कॉलेज बीएएमएस पाठ्यक्रम में छात्रों को प्रवेश दिलाने के लिए नीट को एक महत्वपूर्ण परीक्षा नहीं मानते हैं, जबकि कुछ स्वयं प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं या योग्यता-आधारित अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन करने पर विचार करते हैं|

क्या बीएएमएस एमबीबीएस से बेहतर है?

इस पर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि एमबीबीएस करने से कई बीमारियों में विशेषज्ञता और रोगियों का इलाज करने या यहां तक कि एक में विशेषज्ञता के द्वारा अधिक करियर विकल्प खुलेंगे| दूसरी ओर, यदि आप बीएएमएस का अनुसरण करते हैं, तो आप केवल आयुर्वेद से इलाज कर पाएंगे, और केवल प्रारंभिक स्तर पर|

बीएएमएस प्रवेश प्रक्रिया

1. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में छात्रों के चयन का आधार है|

2. भारत में, बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स सहित कई मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए नीट अनिवार्य है|

3. नीट परीक्षा के बाद आयोजित केंद्रीकृत काउंसलिंग में मेडिकल साइंस के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नीट उत्तीर्ण छात्रों को प्रवेश परीक्षा यानी नीट में उनके प्रदर्शन के अनुसार प्रवेश दिया जाता है|

4. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में छात्रों को प्रवेश देने के लिए विभिन्न कॉलेजों द्वारा साक्षात्कार भी किए जाते हैं|

बीएएमएस में प्रवेश कैसे पायें

भारत में, बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) के पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के लिए छात्रों को जिन प्रवेश प्रक्रिया का पालन करना चाहिए, वे इस प्रकार हैं, जैसे-

1. बीएएमएस कोर्स में प्रवेश मुख्य रूप से प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से किया जाता है|

2. नीट-यूजी वह परीक्षा है जिसमें बीएएमएस के उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी में प्रवेश पाने के लिए अर्हता प्राप्त करनी होती है|

बीएएमएस पात्रता मानदंड क्या है?

बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) पाठ्यक्रम में आवेदन करने के लिए न्यूनतम पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं, जैसे-

1. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी 10+2 या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% -60% होना चाहिए|

2. 10+2 में न्यूनतम आवश्यक स्कोर भारत में मौजूद विभिन्न संस्थानों के अनुसार भिन्न हो सकता है|

3. 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में उम्मीदवारों के पास मुख्य विषय के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान होना चाहिए|

4. सामान्य वर्ग से नीट परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 20 वर्ष है| वहीं, आरक्षित वर्ग को 4 साल की छूट दी गई है|

बीएएमएस प्रवेश परीक्षाएं

नीट प्रवेश परीक्षा बीएएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सबसे स्वीकृत प्रवेश परीक्षा है| बीएएमएस के लिए राज्य सरकार के कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए कुछ राज्य स्तरीय परीक्षाएं भी होती हैं| इन परीक्षाओं के नाम इस प्रकार हैं, जैसे-

1. NEET-UG (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)| परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें- नीट परीक्षा पात्रता मानदंड, आवेदन और प्रवेश प्रक्रिया

2. OJEE (ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा)

3. KEAM (केरल इंजीनियरिंग, कृषि और चिकित्सा)

4. GCET (गोवा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)

5. BVP-CET (भारती विद्यापीठ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)| परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें- बीवीपी सीईटी परीक्षा योग्यता, आवेदन, सिलेबस, पैटर्न, परिणाम

6. IPU-CET (इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट)| परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए यहाँ पढ़ें- आईपीयू सीईटी परीक्षा योग्यता, आवेदन, सिलेबस, पैटर्न, परिणाम

उम्मीदवारों का चयन अंतिम योग्यता के आधार पर किया जाता है| अर्हक परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के योग को 10+2 और प्रवेश परीक्षा के अंकों के योग की गणना करके अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाती है|

बीएएमएस पाठ्यक्रम संरचना

1. बीएएमएस आयुर्वेदिक अध्ययन में एक स्नातक डिग्री प्रोग्राम है।

2. बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स पूरा करने की अवधि 5 वर्ष 6 महीने है।

बीएएमएस पाठ्यक्रम

1. बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) पाठ्यक्रम में विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है|

2. यह पूरी तरह से एक एकीकृत पाठ्यक्रम है जिसमें छात्रों को आधुनिक चिकित्सा के साथ-साथ आयुर्वेद जैसी पारंपरिक चिकित्सा की मदद से किसी बीमारी का इलाज करना सिखाया जाता है|

3. सेंट्रल काउंसिल ऑफ इंडियन मेडिसिन के अनुसार बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) कोर्स को चार प्रोफेशनल कोर्स में बांटा गया है|

4. चार व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में विभिन्न विषयों को नीचे सारणीबद्ध किया गया है, जैसे-

बीएएमएस विशेषज्ञता

बैचलर ऑफ आयुर्वेद एक विशाल क्षेत्र है और यह पाठ्यक्रम क्षेत्र में विभिन्न विशेषज्ञता प्रदान करता है, उनमें से कुछ नीचे सूचीबद्ध हैं, जैसे-

पादार्थ विज्ञान, शरिर रचना, शारिर क्रिया, स्वस्थवृत्ति, रस शास्त्र, अगड़ तंत्र, रोग और विकृति विज्ञान, चरक संहिता, प्रसूति और स्त्री रोग, कौमारभृत्य, कायाचिकित्सा, शल्य तंत्र, शालाक्य तंत्र और चरक संहिता आदि प्रमुख है|

बीएएमएस स्कोप

1. आयुर्वेद में बीएएमएस एक विशाल क्षेत्र होने के कारण उम्मीदवारों के लिए व्यापक क्षेत्र प्रदान करता है|

2. बीएएमएस स्नातक आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में अपना चिकित्सा करियर शुरू कर सकते हैं या यहां तक कि वे आयुर्वेद में पीएचडी और एमडी पाठ्यक्रम भी कर सकते हैं|

3. एमडी कोर्स की अवधि 3 साल है और इसकी औसत फीस 20,000 रुपये से 10,00,000 रुपये है|

शीर्ष भर्तीकर्ता

बैचलर ऑफ आयुर्वेद स्नातकों के शीर्ष भर्तीकर्ता नीचे सूचीबद्ध हैं, जैसे-

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, बैद्य नाथो, हमदर्द प्रयोगशालाएं, झंडे आयुर्वेद, हिमालय वेलनेस, सूर्या हर्बल लिमिटेड, विकॉन लेबोरेटरीज, चरक फार्मा प्राइवेट लिमिटेड, सैंडे फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड
नरूला और एम्मी लिमिटेड आदि कम्पनियां प्रमुख है|

आयुर्वेदिक चिकित्सक, आयुर्वेदिक चिकित्सक, व्याख्याता, चिकित्सक, व्यवसाय विकास कार्यकारी, बिक्री प्रतिनिधि, फार्मेसिस्ट, नैदानिक परीक्षण समन्वयक, मेडिकल अधिकारी, वैज्ञानिक और अनुसंधान सहायक आदि प्रमुख है, कुछ का विवरण इस प्रकार है, जैसे-

चिकित्सक: छात्रों को अपना नैदानिक अभ्यास शुरू करने से पहले, प्रासंगिक अनुभव प्राप्त करने के लिए हमेशा कुछ वरिष्ठ चिकित्सकों के अधीन काम करने की सलाह दी जाती है| एक चिकित्सक के अधीन नियमित व्यायाम के साथ, छात्र पूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के बाद विशेष अभ्यास (जैसे रीढ़ की हड्डी के विकारों, त्वचा रोगों आदि के लिए उपचार) का विकल्प चुन सकते हैं|

शिक्षक: यदि कोई छात्र शिक्षण में अपना करियर बनाना चाहता है, तो स्नातकोत्तर पूरा करना आवश्यक हो जाता है| स्नातकोत्तर के लिए, छात्र अपनी पसंद के किसी भी विषय में एमडी या स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने का विकल्प चुन सकते हैं| एक बार छात्रों के पास स्नातकोत्तर की डिग्री होने के बाद, वे व्याख्याता के रूप में किसी भी सरकारी या निजी कॉलेज में शामिल हो सकते हैं|

प्रबंधक: जो छात्र प्रबंधन में प्रवेश करना चाहते हैं, वे मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ (एमपीएच), मास्टर्स इन हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन (एमएचए), और एमबीए इन हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट जैसे कोर्स कर सकते हैं| इस तरह के पाठ्यक्रम बहुत मांग में हैं और छात्रों के लिए रोजगार के आशाजनक अवसर प्रदान करते हैं|

क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट: इन दिनों, कई विश्वविद्यालयों में क्लिनिकल रिसर्च में अलग-अलग पोस्टग्रेजुएट कोर्स हैं| छात्र अन्य फार्मास्युटिकल कंपनियों की अनुसंधान इकाइयों में क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट के रूप में नौकरी पाने के लिए ऐसे पाठ्यक्रमों का अनुसरण कर सकते हैं|

दवा निर्माता: आयुर्वेद दवाओं और सौंदर्य प्रसाधन जैसे संबंधित उत्पादों का निर्माण इन दिनों एक फलता-फूलता व्यवसाय है| इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए छात्र बीएएमएस कोर्स पूरा करने के बाद फार्मास्युटिकल मेडिसिन में एमएससी और हर्बल मेडिसिनल मैन्युफैक्चरिंग में डिप्लोमा जैसे कोर्स कर सकते हैं|

स्वास्थ्य पर्यवेक्षक / चिकित्सक: कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भारत भर में स्वास्थ्य रिसॉर्ट्स और स्पा केंद्रों में प्राकृतिक आयुर्वेद उपचार लेने की ओर देखते हैं| पर्यटक आमतौर पर गठिया, मोटापा, माइग्रेन, समय से पहले बुढ़ापा, त्वचा रोग, उच्च कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह के लिए प्राकृतिक उपचार पसंद करते हैं| बीएएमएस छात्र विभिन्न होटलों और रिसॉर्ट के ऐसे स्वास्थ्य केंद्रों में पर्यवेक्षक के रूप में काम करने का विकल्प चुन सकते हैं| छात्र अपना स्वास्थ्य केंद्र भी खोल सकते हैं|

चिकित्सा पर्यवेक्षक: इस विकल्प में आयुर्वेद दवाएं तैयार करने वाली कंपनियों में चिकित्सा पर्यवेक्षक के रूप में काम करना शामिल है|

जब भर्ती की बात आती है, तो सरकारी और निजी अस्पताल बीएएमएस स्नातकों के लिए प्रमुख भर्तीकर्ता होते हैं| हालांकि, शीर्ष भर्तीकर्ता जो अस्पतालों के अलावा आयुर्वेद चिकित्सकों को नौकरी की पेशकश करते हैं, उनका हम उल्लेख नीचे उपरोक्त लेख में कर चुके है|

बीएएमएस के बाद वेतन

1. बीएएमएस स्नातकों का वेतन 4,00,000 से INR 12,00,000 रूपये के बीच होता है।

2. सरकारी संगठनों में, बीएएमएस स्नातकों को अच्छी तरह से भुगतान किया जाता है, लेकिन निजी क्षेत्र में बीएएमएस स्नातकों का वेतन पूरी तरह से कंपनी पर निर्भर करता है और यह 4,00,000 रुपये से 8,00,000 रुपये के बीच होता है|

3. वेतन किसी के कौशल, क्षेत्र में अनुभव, जॉब प्रोफाइल आदि पर निर्भर करता है|

4. नीचे वेतन डेटा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है| अनुभव और नौकरी प्रोफ़ाइल के अनुसार है, जैसे

बीएएमएस कोर्स वाले शीर्ष संस्थान

बैचलर ऑफ आयुर्वेद पाठ्यक्रम के लिए भारत में लगाए गए औसत शिक्षण शुल्क में 3,000 (सरकारी संस्थान) से 12 लाख (निजी संस्थान) के बीच है| भारत में कुछ शीर्ष संस्थान नीचे सूचीबद्ध हैं, जो पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं, जैसे –

1. बाबा फरीद विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान फरीदकोट, पंजाब

2. स्वास्थ्य विज्ञान के महाराष्ट्र विश्वविद्यालय नासिक, महाराष्ट्र

3. डॉ. सर्वेपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, जोधपुर

4. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र

5. भारती विद्यापिठ विश्वविद्यालय पुणे, महाराष्ट्र

6. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी, उत्तर प्रदेश

7. आयुष और स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़

8. मानसरोवर आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, भोपाल

9. देश भगत विश्वविद्यालय गोबिंदगढ़, पंजाब

10. गुजरात आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जामनगर, गुजरात