से पहचान
टेक्निकल राइटर का काम है उपभोक्ता विशेष वर्ग के लिए उत्पाद या सेवा के बारे में सरल तरीके से आवश्यक जानकारी मुहैया कराना। किसी-किसी कंपनी में टेक्निकल राइटर को इंफॉर्मेशन डेवलपर, डॉक्यूमेंटेशन स्पेशलिस्ट, डॉक्यूमेंटेशन इंजीनियर या टेक्निकल कंटेंट डेवलपर भी कहा जाता है। इन दिनों टेक्निकल राइटिंग के क्षेत्र में कॅरियर की अच्छी संभावनाएं हैं।
कार्यक्षेत्र पर नजर
टेक्निकल राइटर के काम का दायरा विभिन्न क्षेत्रों और नियोक्ता की मांग के अनुरूप तय होता है। वह केवल उत्पाद की विशेषताओं और क्रियांवयन का सरलीकरण नहीं करते, बल्कि संगठनात्मक प्रक्रियाओं से संबंधित अधिनियमों, नियमों आदि का स्पष्ट प्रस्तुतीकरण भी करते हैं। अपने उत्पाद और उसके प्रयोग की विभिन्न वस्तुओं को उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए कंपनियां जो लेटर, ब्राउशर, प्रॉस्पेक्टस आदि बनवाती है, उनको टेक्निकल राइटर की मदद से ही बनवाया जाता है। इसके अलावा ऐसे राइटर प्रोजेक्ट, रिसर्च मैटीरियल, यूजर गाइड, ऑनलाइन रिपोर्ट, ग्राफिकल प्रेजेंटेशन, जर्नल आदि बनाने का भी कार्य करते हैं।
योग्यता क्या हो
इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए लेखन की क्षमता के अलावा कोई संबंधित कोर्स कर लेना फायदेमंद होता है। देश के कुछ शिक्षण संस्थानों में टेक्निकल राइटिंग में डिग्री व डिप्लोमा से लेकर सर्टिफिकेट कोर्स भी चलाए जा रहे हैं। कुछ संस्थानों से ऑनलाइन कोर्स भी किया जा सकता है। पत्रकारिता व जनसंचार, विज्ञापन्, सूचना-प्रौद्योगिकी और अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल कर चुके व्यक्ति इस क्षेत्र अपने लिए संभावनाएं तलाश सकते हैं।
व्यक्तिगत गुण
सरल और प्रभावपूर्ण भाषा का प्रयोग करने की क्षमता होनी चाहिए, ताकि उपभोक्ता वस्तु के बारे में आसानी से समझ सके। अंग्रेजी और हिंदी भाषा के साथ स्थानीय भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर का वांछित ज्ञान, पब्लिशिंग से जुडी बातों की समझ और उत्पाद के ज्ञान के अलावा इस क्षेत्र की प्रौद्योगिकी जानकारी का होना भी आवश्यक है।
अवसर कहां-कहां
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में टेक्निकल राइटर की मांग बढ़ती जा रही है। बडी-बडी आईटी कंपनियां, जैसे टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, इंफोटेक आदि में टेक्निकल राइटर की जरूरत बनी रहती है। विज्ञापन एजेंसियों, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट फर्मोँ और मीडिया में काफी संभावनाएं मौजूद हैं। अब तो सरकारी तंत्र में भी इनकी सेवाएं ली जाने लगी हैं। कोई जरूरी नहीं कि आप जॉब ही करें, अनुभव प्राप्त करके बतौर फ्रीलांसर भी आप काम कर सकते हैं।
प्रमुख संस्थान
डॉक्यूमेंटेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर, बेंगलुरू
फॉर सी कंटेंट एक्सपर्ट्स, बेंगलुरू
टी. डब्ल्यू.बी. इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल कम्युनिकेशन, बेंगलुरू
टेक्नोप्वॉइंट, बेंगलुरू
टेक्नोराइटर्स एकेडमी, पुणे
एक्स.आई.सी, मुंबई
यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट, केरल714
No comments:
Post a Comment