Saturday, July 16, 2022

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में करियर


अगर आपका इंट्रेस्ट एग्रीकल्चर फील्ड में है और इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग फार्मिंग में टेक्नोलॉजी को अप्लाई करती है. जैसे नए और उन्नत फार्मिंग इक्विपमेंट्स डिज़ाइन करना, एग्रीकल्चरल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे वाटर रिजर्वोयर्स, वेयरहाउसेज, डेम्स और दूसरे फार्मिंग से जुड़े स्ट्रक्चर्स को डिज़ाइन और तैयार करना, एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्स और पार्ट्स बनाना उनकी टेस्टिंग करने का काम करते हैं.

इस फील्ड से जुड़े इंजीनियर्स फार्मिंग और उससे जुड़े काम को आसान बनाने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा फूड प्रोसेसिंग प्लांट्स और फूड स्टोरेज स्ट्रक्चर्स को डिजाइन करने का काम भी करते हैं. कुछ इंजीनियर्स पुशुओं के लिए हाउसिंग और एनवायरनमेंट्स भी डिज़ाइन करते हैं इसके अलावा बड़े फार्म्स में पोल्यूशन कंट्रोल के लिए भी रिसर्च की जाती है. साथ ही कुछ एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स नॉन-फ़ूड रिसोर्सेज जैसे एलगी और एग्रीकल्चरल वेस्ट से बायो-फ्यूल्स की नई वैरायटी डेवलप करने का काम भी करते हैं.

क्वालिफिकेशन एंड कोर्स आप इस फील्ड में करियर बनाने के लिए 10वीं और 12वीं के बाद पॉलीटेक्निक डिप्लोमा कर सकते हैं. ये 3 साल का डिप्लोमा कोर्स होता है. अगर आपको इंजीनियरिंग करनी है तो आप बीटेक या बीई कर सकते हैं इसके लिए आपको साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है. ये 4 साल का ग्रेजुएट कोर्स है. इसके बाद आप पोस्टग्रेजुएशन कोर्स यानि एमटेक या एमई कर सकते हैं. ये 2 साल का कोर्स होता है.

एंट्रेंस एग्जाम बीटेक या बीई में एडमिशन लेने के लिए बहुत सारे प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटीज अपने एंट्रेंस एग्जाम कराती हैं लेकिन कुछ स्टेट लेवल और नेशनल लेवल के टेस्ट पास करने के बाद आपको अच्छे कॉलेज मिल जाते हैं जो आपके करियर के लिए बेहतर साबित होते हैं.
बीटेक/ बीई के लिए टेस्ट 1 इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम 2 कॉमन इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट, हरियाणा 3 ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 4 भारथ यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 5 इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चरल एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस एग्जाम 6 गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 7 इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम 8 नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कंबाइंड प्री-एंट्रेंस टेस्ट 9 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 10 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ज्वाइन एडमिशन टेस्ट
एमटेक / एमई के लिए टेस्ट 1 नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंट्रेंस एग्जाम 2 इंडियन काउंसिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम 3 ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट, इंजीनियरिंग 4 इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, ज्वाइन एडमिशन टेस्ट
टॉप एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटीज 1 तमिलनाडु वेटेरिनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी, चेन्नई 2 चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, हिसार 3 चंद्रशेखर आजाद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 4 तमिलनाडु एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु 5 सेंट्रल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, मणिपुर 6 सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश 7 गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी 8 आचार्य एनजी रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी 9 इलाहाबाद यूनिवर्सिटी 10 जीबी पंत यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजीजॉब एंड रिक्रूटर्स एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स के लिए जॉब के अच्छे ऑप्शन हैं. हमारे देश में करीब 80 प्रतिशत लोग खेती करते हैं ऐसे में इस फील्ड में नौकरी की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. ज्यादतर एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स फार्मिंग, फॉरेस्ट्री और फ़ूड प्रोसेसिंग जैसे सेक्टर्स में आसानी से नौकरी पा सकते हैं. ये इंजीनियर्स इंजीनियरिंग के अलावा आर्किटेक्चरल और उससे जुड़ी सर्विसेज में भी काम करते हैं. इसके अलावा फ़ूड मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े फील्ड में भी अच्छे जॉब ऑप्शन हैं. इस फील्ड में सरकारी नौकरी के भी अच्छे विकल्प हैं. एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स इंडोर और आउटडोर दोनों जगहों पर काम करते हैं.टॉप रिक्रूटमेंट कंपनी
1 अमूल डेरी 2 मदर डेरी 3 नेस्ले इंडिया 4 फ्रीगोरिफीको अल्लाना 5 आईटीसी 6 फार्मिंग इंडस्ट्री कंसल्टेंट्स 7 एग्रीकल्चरल कमोडिटीज प्रोसेसर्स 8 एस्कॉर्ट्स 9 प्रोएग्रो सीड 10 पीआरएडीएएन

No comments:

Post a Comment