इकनॉमिक्स करियर के रूप में युवाओं की लिस्ट में पसंदीदा कोर्स बनता जा रहा है। इकनॉमिक्स में करियर बनाने के लिए न केवल देश बल्कि विदेशों में भी कई मौके हैं। यहां हम आपको बता रहे है कि इकनॉमिक्स में आप कौनसा कोर्स कर सकते हैं और कोर्स करने के बाद आपके पास नौकरी के क्या विकल्प हैं।
कौनसा कोर्स करें
इकनॉमिक्स में करियर बनाने से पहले आपको इस विषय में कोर्स चुनना होगा। इकनॉमिक्स में कई डिग्री प्रोग्राम कराए जाते हैं जिनकी लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं।
बैचलर कोर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स इन इकनॉमिक्स
बैचलर ऑफ साइंस इन इकनॉमिक्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स इन बिजनेस इकनॉमिक्स
बैचलर ऑफ अप्लायड इकनॉमिक्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) इकनॉमिक्स
मास्टर्स कोर्स
मास्टर ऑफ आर्ट्स इन फाइनेंशियल इकनॉमिक्स
मास्टर ऑफ आर्ट्स इन इकनॉमिक्स
मास्टर ऑफ आर्ट्स इन बिजनेस इकनॉमिक्स
मास्टर ऑफ आर्ट्स इन अप्लायड इकनॉमिक्स
मास्टर ऑफ साइंस इन इकनॉमिक्स
कहां है नौकरी के मौके
इंडियन इकनॉमिक सर्विस- अगर आपने इकनॉमिक्स में एमए या एमएससी किया है तो आप इंडियन इकनॉमिक सर्विस की परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं इसका आयोजन संघ लोक सेवा आयोग करवाता है। इस परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थी को ग्रुप ए की नौकरी मिलती है।
बैंकों में मौके- इकनॉमिक्स में डिग्री लेने के बाद आप निजी या सरकारी बैंकों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरबीआई भी इकनॉमिस्ट की भर्ती करता है जिसके लिए समय-समय पर आवेदन मांगे जाते हैं। इसके अलावा सरकारी बैंकों में इकनॉमिस्ट की भर्ती IBPS एग्जाम के जरिए होती है।
अन्य संस्थानों में मौके- इकनॉमिक्स में डिग्रीधारी अन्य सरकारी संस्थानों जैसे नेशनल काउंसिल ऑफ अप्लायड इकनॉमिक रिसर्च, इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, इंस्टीट्यूट ऑफ इकनॉमिक ग्रोथ आदि में आवेदन कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय संस्थान
बड़े अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में उन इकनॉमिक्ट्स को मौका मिलता है जिनके पास इस फील्ड का अच्छा अनुभव होता है। जैसे वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ, अंकटाड आदि।
सैलरी
शुरुआत में 4-5 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिल जाता है यह पैकेज आपके अनुभव और कंपनी के ऊपर निर्भर करता है।
Monday, June 20, 2022
इकनॉमिक्स में करियर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
साहस और सूझ-बुझ के साथ आग का मुकाबला कर सकते है तो fireman से लेकर chief fire officer तक बन सकते है. अक्सर कहा जाता है कि आग ...
-
एस्ट्रोफिजिक्स एक रोमांचक और विज्ञानिक क्षेत्र है जो आकाशगंगा, तारे, ग्रह, और अन्य खगोलीय वस्तुओं का अध्ययन करता है। यह खगोलशास्त्र, भौतिकी,...
No comments:
Post a Comment