Sunday, June 5, 2022

एकाउंटिंग में ऐसे बना सकते हैं

पिछले एक दशक में कॉमर्स की दुनिया पूरी तरह बदल गई है। दस साल पहले जहां कॉमर्स पढ़ने वालों के लिए चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के अलावा दूसरे विकल्पों का अभाव था, वहीं अब इस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स के लिए ढेरों नए क्षेत्र सामने आए हैं, जहां हिसाब किताब रखने के नए तरीके और एक्सपर्ट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। कॉमर्स पढ़ने वालों में एकाउंटेंसी सबसे बेहतर विषय माना जाता रहा है। वर्तमान में भी एक पूरा नया बाजार लिए यह विषय बेहतरीन साबित हो सकता है।
कॉमर्स में कर सकते हैं ये कोर्स
सामान्य तौर पर कॉमर्स में कक्षा बारह सफलतापूर्वक पास कर लेने के बाद ज्यादातर उम्मीदवार सीए, सीएस और आईसीडब्ल्यूए की तरफ जाते हैं, लेकिन जो इससे इतर कुछ नया कर दिखाना चाहते हैं, उनके लिए भी विकल्प के ढेरों दरवाजे खुल चुके हैं। एकाउंटेंसी में ग्रैजुएशन के अलावा एकाउंटिंग और फाइनेन्स में बीबीए, एकाउंटेंसी में बीकॉम, एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन को मिलाते हुए ग्रैजुएशन, एकाउंटिंग और फाइनेंस में ग्रैजुएशन, एडवांस्ड अकाउंटिंग में बीकॉम, कॉरपोरेट एकाउंटिंग में डिग्री, एलीमेन्ट्स ऑफ कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउटिंग में ग्रैजुएशन, एकाउंट्स में ऑनर्स, डायरेक्ट एंड इनडायरेक्ट टैक्सेशन में बीकॉम, प्रिंसिपल एंड प्रैक्टिस ऑफ एकाउंटेंसी में डिग्री, टैक्स प्रोसीजर एंड प्रैक्टिस में ग्रैजुएशन के बाद टैक्सेशन, एकाउन्टेन्सी एंड बिजनेस स्टेटिस्टिक्स, अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग, एकाउंटिंग एंड फाइनेन्स, एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन, एडवांस्ड एकाउंटिंग, कॉरपोरेट एकाउंटिंग, कॉस्ट कंट्रोल एंड कंट्रोल एकाउंट्स में पीजी किया जा सकता है।
कम समय देकर अपने रेज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए ढेरों डिप्लोमा कोर्सेज भी कई संस्थानों द्वारा करवाए जाते हैं, जिनमें एडवांस्ड डिप्लोमा इन फाइनेंशियल एकाउंटिंग एंड टैक्सेशन, एडवांस्ड डिप्लोमा इन टैक्सेशन, डिप्लोमा इन एकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग, डिप्लोमा इन एडवांस्ड एकाउंटिंग,डिप्लोमा इन एडवांस्ड कॉस्ट एकाउंटिंग, डिप्लोमा इन कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज, डिप्लोमा इन फाइनेंस, बजट एंड एकाउंटिंग, डिप्लोमा इन टैली, डिप्लोमा इन ट्रेजरी इन्वेस्टमेंट एंड रिस्क मैनेजमेंट, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन प्रोफेशनल एकाउंटिंग, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन इंटरनेशनल फाइनेंशियल एकाउंटिंग सिस्टम जैसे कोर्स शामिल हैं।
नौकरी के शुरुआती अवसर
समय के साथ इस क्षेत्र में ढेरों नए अवसर पैदा हो रहे हैं। भारत में युवाओं द्वारा बेहतरीन भविष्य के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले विषयों में से एक है। डिग्री या डिप्लोमा पूरा होते ही आपको किसी संस्था या कंपनी में ट्रेनी या जूनियर एकाउंटेंट के तौर पर काम करने का मौक़ा मिलता है। इसके अलावा सरकारी क्षेत्र में भी रोजगार के कई अवसर हैं। सभी राज्यों के अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड और चयन आयोग समय-समय पर एकाउंट्स सर्विसेज के लिए आवेदन आमंत्रित करते हैं। इसके अलावा निजी क्षेत्र में फाइनेंस मैनेजर्स, इंडिपेंडेंट वर्कर्स, फाइनेंशियल एडवाइजर, डायरेक्टर फाइनेंस, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, सर्टिफाइट पब्लिक अकाउंटेंट और मैनेजर एकाउंट्स जैसे पदों पर काम करने का मौका मिल सकता है।
ऐसा मिलता है वेतन
एकाउंटेंसी में महारत रखने वालों को निजी क्षेत्र में शुरुआती दौर में 10 हजार से 15 हजार प्रतिमाह की नौकरी आसानी से मिल जाती है, जो समय और अनुभव बढ़ने के साथ बढ़ती जाती है। ढेरों चार्टर्ड अकाउंटेंट फर्म्स भी अनुभवी अकाउंटेंट्स को 5 लाख से 10 लाख सालाना तक के पैकेज आसानी से देती हैं। मल्टीनेशनल कंपनियों का पैकेज 3 लाख से शुरू होकर 50 लाख तक जाता है। यह पूरी तरह व्यक्ति की काबिलियत और विषय पर उसकी पकड़ पर निर्भर करता है।
यहां कर सकते हैं कोर्स
हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में स्थित यूनिवर्सिटीज से सम्बद्ध कॉलेजेज में एकाउंटेंसी में ग्रैजुएशन और यूनिवर्सिटीज में पोस्ट ग्रैजुएशन तथा पीएचडी कोर्सेज की सुविधाएं प्राप्त हैं, लेकिन भारत के कुछ कॉलेजों को कॉमर्स और उससे संबंधित सिलेबस के लिए बेहतरीन माना जाता है, उनमें से कुछ हैं-
1. श्रीराम काॅलेज आॅफ काॅमर्स, नई दिल्ली।
2. लेडी श्रीराम काॅलेज फाॅर वुमन, नई दिल्ली।
3. लोयोला काॅलेज, चेन्नई।
4. क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरू।
5. सेंट जेवियर काॅलेज, मुंबई।
6. अनिल सुरेन्द्र मोदी स्कूल आॅफ काॅमर्स, मुंबई।
7. सिम्बायोसिस सोसाइटी काॅलेज आॅफ आर्ट्स एंड काॅमर्स, पुणे।
8. सेंट जोसेफ काॅलेज आॅफ काॅमर्स, बेंगलुरु।
9. हंसराज काॅलेज, नई दिल्ली।
10. मद्रास क्रिश्चियन काॅलेज,चेन्नई।
11. आर.ए.पोद्दार काॅलेज आॅफ काॅमर्स एंड इकोनाॅमिक्स, मुंबई।
12. हिन्दू काॅलेज, नई दिल्ली।
13. श्री वेंकटेश्वरा काॅलेज, नई दिल्ली।
14. जीसस एंड मेरी काॅलेज, नई दिल्ली।
15. एच. आर. काॅलेज आॅफ काॅमर्स एंड इकोनाॅमिक्स, मुंबई।

No comments:

Post a Comment