कोरोना काल के बाद से देश-विदेश में करियर के नए अवसर उभरकर आने लगे हैं (Career Options). अब काफी चीजें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence Jobs) पर निर्भर हो गई हैं. अगर आप आईटी सेक्टर (IT Jobs) के नए क्षेत्र में करियर की राह ढूंढ रहे हैं तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स (Artificial Intelligence Course) करके इसमें अपना भविष्य चमका सकते हैं. इस सेक्टर में भविष्य में अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं.
एआई का बढ़ रहा है दायरा
कोरोना काल के बाद से मैन पावर के बजाय एआई पर निर्भरता बढ़ती जाएगी यानी इसका दायरा बढ़ जाएगा. इंजीनियरिंग क्षेत्रों (Engineering Fields) की अपेक्षा इसमें प्रतियोगिता अभी कम है. आने वाले समय में आईटी, फाइनेंस, सिक्योरिटी, डेटा कलेक्शन सहित कई जगह संभावनाएं बढ़ेंगी.
एआई के लिए जरूरी योग्यता
एआई में करियर के लिए करें ये कोर्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence Course) में करियर बनाने के लिए के लिए कम्प्यूटर साइंस, आईटी, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट प्रोग्राम, पीजी प्रोग्राम इन मशीन लर्निंग प्रमुख कोर्स (Machine Learning Course) हैं.
बदल गया है नौकरियों का स्वरूप
गूगल, फेसबुक और लिंक्डइन जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है. यहां रोजगार के कई मौके हैं. स्मार्टफोन की तर्ज पर अब हर उपकरण को चलाने के लिए इस फील्ड की जरूरत है
No comments:
Post a Comment