बी.एससी (नर्सिंग) क्या है
आजकल चिकित्सा (medical) के क्षेत्र में काफी
विस्तार हो गया है. जिसके कारण इस क्षेत्र में छात्रों को रोजगार के अनेक
अवसर मिल जाते हैं. चिकित्सा के क्षेत्र में केवल डॉक्टर और सर्जन ही
शामिल नही हैं. बल्कि इस क्षेत्र में कई लोग काम करते हैं. मानव सेवा के साथ
चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि रखने वाली युवतियों के लिए नर्सिग भी एक बहुत
ही अच्छा करियर ऑप्शन माना जाता है.
नर्सिंग के क्षेत्र में कई
प्रकार के पाठ्यक्रम कराये जाते हैं. मगर बेचलर ऑफ़ साइंस (नर्सिंग)
कोर्स अधिकतर युवतियों की पसन्द होता है. इस कोर्स को करने के बाद छात्राये
आसानी से मेडिकल लाइन में अपना करियर बना सकती हैं.
बेचलर ऑफ़ साइंस
(नर्सिंग) कोर्स करने के लिए शैक्षिक योग्यता
बीएससी (नर्सिंग) कोर्स चार वर्ष का कोर्स होता
है. बीएससी (नर्सिंग) के क्षेत्र में प्रवेश पाने के लिए भौतिकी, रसायन, अंग्रेजी, जीव विज्ञान विषय के
साथ इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा (exam) उत्तीर्ण करनी अनिवार्य होती है. इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा
में कम-से-कम 55 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य होते हैं.
बी.एस.सी (नर्सिंग) करने के
फायदे
बीएससी (नर्सिंग) करने के अनेक फायदे होते हैं.
इस कोर्स को करने के बाद कई जॉब आसानी से मिल जाती हैं. बीएससी
(नर्सिंग) कोर्स के बाद नर्स एनेस्थेटिस्ट, नर्स एडुकेटर, नर्स प्रैक्टिशनर, स्टाफ नर्स आदि के
लिए आसानी से जॉब मिल जाती है.
बीएससी (नर्सिंग) के
बाद करियर की सम्भावनाये किस फिल्ड में पा सकते हैं रोजगार
बीएससी (नर्सिंग) कोर्स करने के बाद छात्रों को
अनेक स्थानों में आसानी से जॉब मिल जाती है. हॉस्पिटल्स, नर्सिंग होम्स, डिफेंस सर्विसेज, रेलवेज एंड एयरोनॉटिकल ज़ोन्स आदि
सेक्टरों में जॉब कर सकते हैं.
- हॉस्पिटल्स
- नर्सिंग होम्स
- डिफेंस सर्विसेज
- रेलवेज एंड एयरोनॉटिकल ज़ोन्स
- इंडस्ट्रियल हाउसेस
- फैक्ट्रीज एंड सोसाइटीज
- रिसर्च नर्स
- सप्लीमेंटल नर्स
- ट्रेवल नर्स
टॉप 10 बी.एस.सी (नर्सिंग)
कॉलेजेस इन इंडिया
बीएससी (नर्सिंग) कोर्स करने के लिए इंडिया में
अनेक कॉलेजेस है. इन में बीएससी (नर्सिंग) के अंतर्गत आने वाले सभी विषयो के बारे में पढाया जाता है.
- आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज – (AFMC), पुणे
- जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च – (JIPMER), पांडिचेरी
- मद्रास मेडिकल कॉलेज – (MMC), चेन्नई
- किंग जॉर्ज’स मेडिकल यूनिवर्सिटी – (KGMU), लखनऊ
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज – (GMC), अमृतसर
- इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज – (IMS), वाराणसी
- आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी – (AHSU), रायपुर
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी – (BHU), वाराणसी
- शरद यूनिवर्सिटी – (SU), नॉएडा
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज/ राजिंद्र हॉस्पिटल –(GMCP), पटियाला
No comments:
Post a Comment