Tuesday, January 21, 2020

लाइब्रेरी साइंस में करियर

लाइब्रेरी को सूचना, ज्ञान और मनोरंजन का संग्रह माना जाता है। इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक नवीनतम सूचनाओं और ज्ञान सामग्री का नाममात्र खर्च में पहुंचना संभव हो पाता है। उपयोग के आधार पर लाइब्रेरी को कई भागों में बांटा जा सकता है, जैसे पब्लिक लाइब्रेरी, यूनिवर्सिटी/कॉलेज लाइब्रेरी, निजी लाइब्रेरी आदि।

क्या है लाइब्रेरी साइंस
इस विषय के तहत मुख्य रूप से किताबों, संदर्भ ग्रंथों, पत्रिकाओं और अखबारों को व्यवस्थित ढंग से रखने और लंबे अरसे तक सुरक्षित ढंग से सहेजने के बारे में जानकारी दी जाती है। बड़ी संख्या में उपलब्ध ज्ञान और सूचना परक सामग्रियों (किताब, पत्रिका) को एक निश्चित क्रम में वगीकृत करने के लिए लाइब्रेरी साइंस वैज्ञानिक विधियों और तकनीकों का सहारा लेती है। लाइब्रेरी की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने और उसे अधिक उपयोगी बनाने का काम लाइब्रेरियन का होता है।

उपलब्ध कोर्स
सर्टिफिकेट कोर्स इन लाइब्रेरी साइंस
सर्टिफिकेट इन आईसीटी एप्लिकेशन इन लाइब्रेरी
सर्टिफिकेट कोर्स इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस
डिप्लोमा कोर्स इन लाइब्रेरी साइंस
डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (डीएलआईएस)
बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन
मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस
पीजी डिप्लोमा इन लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग

स्पेशलाइजेशन के विषय
इन्फॉर्मेशन आर्किटेक्चर इंडेक्सिंग
इन्फॉर्मेशन ब्रोकर
आर्काइविंग एब्सट्रेक्टर्स
मेटाडेटा मैनेजमेंट कैटालॉगिंग
मेटाडेटा आर्किटेक्चर कंप्यूटर
डेटा एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम
प्रिजव्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन एंड कंजव्रेशन

योग्यता
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स: इन कोर्स में प्रवेश के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। दाखिला आमतौर पर मेरिट सूची के जरिए होता है।

बैचलर कोर्स: किसी विषय में ग्रेजुएशन करने के बाद लाइब्रेरी साइंस के बैचलर कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है। यह कोर्स एक साल का होता है। दाखिले प्रवेश परीक्षा या मेरिट के आधार पर दिए जाते हैं।

पीजी कोर्स: मास्टर्स या पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए बी.लिब. होना जरूरी है। अलग-अलग संस्थानों में दाखिले का अंक प्रतिशत 50 होता है।

यहां मिलेगी नौकरी
सरकारी और निजी लाइब्रेरी 
यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी
न्यूज एजेंसी और मीडिया संस्थान
विदेशी दूतावास
फोटो/ फिल्म लाइब्रेरी
इन्फॉर्मेशन सेंटर्स/ डॉक्यूमेंटेशन सेंटर्स
शोध सुविधाओं से युक्त म्यूजियम और गैलरी

वेतन
योग्यता और अनुभव के आधार पर वेतन मिलता है। निजी व सरकारी क्षेत्र में वेतन का स्वरूप अलग-अलग है। लाइब्रेरी में शुरुआती वेतन प्रतिमाह 20,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच हो सकता है।

प्रमुख संस्थान

दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
www.du.ac.in
जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
www.jmi.ac.in
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
www.bhu.ac.in
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश
www.mcu.ac.in
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
www.amu.ac.in
जीवाजी यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश
www.jiwaji.edu

No comments:

Post a Comment